undefined

पति, जेठ और भतीजे को बचाने के लिए महिला ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी

मीरापुर के योगमाया मंदिर के पुजारी से मारपीट करने के प्रकरण में महिला का वीडियो वायरल, सीओ बोले-होगी कार्यवाही

पति, जेठ और भतीजे को बचाने के लिए महिला ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर स्थित सि(पीठ के रूप में विख्यात योगमाया मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट के प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही किये जाने के बाद अपने पति, जेठ और भतीजे को बचाने के लिए महिला ने अब धर्म परिवर्तन करने की बात कहते हुए पुलिस पर दबाव बनाने का काम किया है। महिला का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने सफाई देते हुए कहा कि हमलावर आरोपियों पर पुलिस हर हाल में कार्यवाही करेगी। किसी भी प्रकार के दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मंदिर परिसर में बैठे पुजारी और दूसरे लोगों पर कुछ लोग हमला करते हुए मारपीट कर रहे हैं। बाद में पुलिस ने जांच की तो बताया गया कि यह घटना मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित योग माया मंदिर की है इसमें पीड़ित पुजारी ने पुलिस को शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि बीती 19 अगस्त को पंकज नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पूजा करने के लिए आया था। इस दौरान माता की मूर्ति से छेड़छाड़ करने पर जब मंदिर के पुजारी अनुराग शर्मा ने उन्हें रोका तो पंकज ने अपने भाई अमित और भतीजे यश को मंदिर में बुला लिया, जिसके बाद तीनों ने मिलकर मंदिर के पुजारी अनुराग शर्मा की जमकर पिटाई कर डाली। आरोपियों की यह करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद में सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई।

इसी को लेकर अब नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें सीओ यतेन्द्र सिंह नागर ने बयान दिया है। सीओ ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर थानाक्षेत्र मीरापुर निवासी एक महिला की वीडियो प्रसारित हो रही है, जिसमें महिला द्वारा प्रताड़ित करने व धर्म परिवर्तन करने सम्बन्धित बातें कही जा रही हैं। सीओ यतेन्द्र नागर ने बताया कि 19 अगस्त को थानाक्षेत्र मीरापुर के अन्तर्गत योगमाया मन्दिर में तीन लोगों के द्वारा मन्दिर के पुजारी के साथ मारपीट करने की घटना कारित की गयी थी। घटना के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है तथा मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। महिला द्वारा मन्दिर के पुजारी से मारपीट की घटना में शामिल अपने पति, जेठ व भतीजे को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन की बात कहते हुए यह वीडियो प्रसारित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी दबाव में नहीं है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Next Story