आज रात 9 बजे, 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ दीप जलाने की अखिलेश ने की अपील
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर यानि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ दीप के रूप में क्रांति की मशाल जलाएं
X
नयन जागृति9 Sept 2020 4:18 PM IST
लखनऊ। मोदी की राह पर चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर यानि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ दीप के रूप में क्रांति की मशाल जलाएं, ताकि आपकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे।
अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है 'जुल्मी हुक्मरानों' की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं!
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसके समर्थन में ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। उन्होंने भी लोगों से अपील है कि वह भी युवाओं का साथ दें।
Next Story