देश की आजादी में व्यापारियों का बड़ा योगदानः कृष्ण गोपाल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की अनेकों इकाइयों में झंडा रोहण कार्यक्रम को राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाया गया
मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने 78वां स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हुए देश के अमर शहीदों को नमन कर बलिदानियों का वंदन किया। उन्होंने कहा कि देश के उत्थान में व्यापारियों का बड़ा योगदान है। देश की आजादी में भी व्यापारियों ने अपनी भूमिका निभाई है। हमें इन बलिदानियों के सहारे जो आजादी मिली है, उसको कायम रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। ऐसे में हम धर्म, जात और छोटे-बड़े का भेद भुलाकर केवल भारतीय होने के नाते देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपना योगदान दें।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की विभिन्न इकाइयों कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संयोजक तरुण मित्तल शोभित जैन, बघरा तांगा स्टैंड संयोजक भूरा कुरैशी, रुड़की रोड इकाई संयोजक विजय कुच्छल उदित किंगर, संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, प्रत्येक इकाई में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, संरक्षक डॉ शौकी अहमद द्वारा झंडारोहण किया गया एवं शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर देश में खुशहाली, अमन, चैन का संदेश दिया गया।
कैंप कार्यालय पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, एमआईटूसी के जोन इंचार्ज सरदार बलजीत सिंह द्वारा सम्मिलित रहकर झंड़ा रोहण कराते हुए उपस्थित समस्त व्यापारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान नगर पालिका व व्यापारियों दोनों के परस्पर सहयोग से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रण लिया गया। झंडा रोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि संगठन के हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित हर वर्ग के व्यापारियों द्वारा एकजुटता के साथ स्वतंत्रता दिवस को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम सभी के द्वारा मिलकर मनाते हुए देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करना चाहिए।
झंडारोहण कार्यक्रम में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल, शिव कुमार सिंघल, अनिल सिंघल, विजय प्रताप, इम्तियाज खान, अशोक जैन, राकेश जैन, विकास मित्तल, पंकज जैन, सुशील सिंघल, शादाब खान, बॉबी, अभिलक्ष मित्तल, मास्टर अल्ताफ, जयेंद्र प्रकाश, आनंद गुप्ता, वासु गोयल, अखिलेश शर्मा, सौरभ मित्तल, हरिओम शर्मा, सुनील वर्मा, जयपाल सिंह, भीम बालियान, अभिलक्ष मित्तल, हर्ष जैन, वाकुल चौधरी मित्तल, अर्जव जैन, सहित अनेकों पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।