MPL T-20 के लिए अब 18 मार्च को स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल
15 मार्च को होने वाला ट्रायल बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था

मुजफ्फरनगर। क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का कारण बने एमपीएल टी-20 टूर्नामेंट के लिए तय ट्रायल टल गया है, अब 18 मार्च मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह के समय यह ट्रायल होगा। इसके लिए आयोजकों की ओर से जानकारी दी गई है।
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मनोज पुंडीर ने बताया कि एमपीएल टी-20 के आयोजन के लिए अब 18 मार्च मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल होगा, इससे पहले 15 मार्च को होने वाला ट्रायल बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर के अनुसार जनपद के प्रथम एमपीएल टी-20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। यह लीग जनपद मुजफ्फरनगर और शामली के खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का एक माध्यम होगी। अभी तक ऑनलाइन 212 क्रिकेटरों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। फिलहाल ऑनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया गया है। बताया कि 5 अप्रैल से प्रस्तावित लीग के लिए चुने गए खिलाड़ियों को ऑक्शन के जरिए 8 टीमों में विभाजित किया जाएगा। ट्रायल के माध्यम से कुल 96 खिलाड़ियों को चुना जाएगा जबकि कोई भी टीम प्रदेश स्तर के दो खिलाड़ी बाहर से खिला सकेगी।