उत्तर प्रदेश में भी पकडा टीआरपी घोटाला, रिपोर्ट दर्ज
शहर के हजरतगंज थाने में इस संबंध में यह एफआईआर राज्य सरकार के सूचना विभाग की तरफ से दर्ज कराई गई है। इसमें टीआरपी में घपले की बात के आरोप हैं।
X
नयन जागृति20 Oct 2020 3:25 PM IST
लखनऊ। महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एक टीआरपी घोटाला मामला सामने आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शहर के हजरतगंज थाने में इस संबंध में यह एफआईआर राज्य सरकार के सूचना विभाग की तरफ से दर्ज कराई गई है। इसमें टीआरपी में घपले की बात के आरोप हैं। विभाग ने इस संबंध में सीबीआई से जांच कराने का संस्तुति पत्र भी भेजा है। महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने टेलीविजन रेटिंग पाइंट से छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था।
Next Story