undefined

वसूली करते पकड़े गए टीएसआई व चार सिपाही, वायरल वीडियो की जांच के बाद निलंबित

वसूली करते पकड़े गए टीएसआई व चार सिपाही, वायरल वीडियो की जांच के बाद निलंबित
X

कानपुर। कानपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों से अवैध वसूली के खेल में उलझे हुए हैं और जनता जाम में। इसी तरह की अवैध वसूली के आरोप में एक टीएसआई और ट्रैफिक पुलिस के ही चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है। आरोप है कि ये लोग रामादेवी डायवर्जन पर आने वाले भारी वाहनों से अवैध वसूली कर आगे जाने देते थे। शिकायत पर गोपनीय जांच कराई गई और आरोपों की पुष्टि होने पर निलंबित कर दिया गया। वहीं, डबल पुलिया पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद टीएसआई को लाइन हाजिर कर दो होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि रामादेवी डायवर्जन से लखनऊ व उन्नाव की ओर जाने वाले वाहनों को छोड़ने के लिए अवैध वसूली की जाती है। मामला संज्ञान में आने पर डीसीपी ट्रैफिक ने जांच के आदेश दिए। टीआई पूर्वी की जांच में टीएसआई कुलदीप पांडेय के अलावा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सज्जन कुमार, इंतजार बेग, संदीप व प्रदीप के खिलाफ वसूली के साक्ष्य पाए गए। इसी के बाद सभी को मंगलवार सुबह निलंबित कर दिया गया। साथ ही मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि अवैध वसूली की रकम को पांचों आपस में ही बांटते थे या आगे भी हिस्सेदार थे। वहीं, डबल पुलिया पर वायरल हुए वीडियो में दो होमगार्ड जवान मुकेश व सर्वेश कुमार एक कार सवार से चेकिंग के नाम पर पैसे वसूलते दिखे। इस काम में वहां तैनात टीएसआई रामनारायण की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। इसलिए उसे लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वसूली के आरोप में फंसे होमगार्ड जवानों को बर्खास्त करने के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेज दिया गया है।

Next Story