undefined

MUZAFFARNAGAR-सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत

खतौली-मीरापुर मार्ग पर बाइक में लगी स्कूली वैन की टक्कर, धौला कुआं के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला

MUZAFFARNAGAR-सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत होने की खबर है, जबकि इन हादसों में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। खतौली-मीरापुर मार्ग पर स्कूली वैन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर शव को कब्जे में लिया है। वहीं मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया गया है। इन दोनों हादसों की बाबत दोनों के स्वजन को सूचना दी गई है।

बिजनौर थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी जावेद पुत्र जाहिद और जमशेद पुत्र याकूब बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से खतौली के मीरापुर मार्ग से जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे एक स्कूली वैन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जमशेद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित वैन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि घायल का उपचार चल रहा है।


पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध शीघ्र ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। सीओ खतौली यतेन्द्र नागर ने बताया कि पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच में जुटी है। देखा जा रहा है कि दुर्घटना के मामले में वैन चालक का कितना दौष है। बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। वहीं दूसरी ओर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के धौला कुआं के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए वाहन को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन भी सूचना पर मौके पर पहुंच गये थे।

Next Story