undefined

बरेली में आंधी-बारिश से दो की मौत

बरेली में आंधी-बारिश से दो की मौत
X

बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले कई दिनों से लगातार प्रचंड गर्मी बाद बुधवार रात बारिश होने से लोगों को राहत मिली। मौसम की पहली बरसात व आंधी से फरीदपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी। फरीदपुर क्षेत्रधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एसपी दक्षिणी मानुस पारीक दल बल साथ मौके पर पहुंचे। फरीदपुर थाना क्षेत्र गांव भगवानपुर फुलवा में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली की कड़क के चलते दो घरों के लिंटर गिर गये। उसमें जयपाल (42) समेत दस लोग दब गए। मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों से बाहर निकाला। जयपाल (42) मौके पर ही दबकर मौत हो गई। रात में ही पहुंची पुलिस ने सभी नौ घायलों को उपचार के लिए फरीदपुर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रभारी फरीदपुर ने बताया कि बुधवार रात में बरसात के दौरान फरीदपुर मोहल्ला ऊंचा निवासी इकरार के मकान की छत पर एसी ठीक करते वक्त करंट फैलने से मोहल्ला फर्रखपुर निवासी एसी मैकेनिक रजा अली (25) की मौत हो गई। उन्होने बताया कि जयपाल मजदूरी करता था। वह परिजनों के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। बारिश के कारण जयपाल दरवाजे की कुंडी लगाने कमरे की ओर गए। तभी कमरे का लिंटर भरभराकर गिर गया और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी विपना (35), पुत्री लाली (22), काजल (19) व प्रज्ञा (2) और पुत्र रूवेश मलबे की चपेट में आकर मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला। जयपाल के पड़ोसी नन्हेलाल कश्यप के घर का भी लिंटर ढह गया। इसके मलबे में दबकर नन्हेलाल (52), उनके दो पुत्र सूरज व ऋषिपाल और पत्नी भूरी देवी घायल हो गईं।और जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने गुरुवार सुबह बताया कि पीड़ित परिजनों की नियमानुसार आर्थिक मदद होगी।

Next Story