पानीपत खटीमा हाईवे पर पर हादसे में दो दोस्तों की मौत
शहर में श्री बालाजी जयंती शोभायात्रा देखने के बाद देर रात शामली लौटते बाइक सवारों को ट्रैक्टर चालक ने मारी भीषण टक्कर
मुजफ्फरनगर। शनिवार को निकाली गई श्री बालाजी जयंती शोभायात्रा में भगवान बालाजी जी महाराज का दर्शन करने के लिए शामली से यहां पहुंचे दो दोस्त देर रात वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गये। शामली निवासी दोनों दोस्तों के साथ पानीपत खटीमा हाईवे पर लालू खेड़ी के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। हाईवे पर ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में भीषण टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार दोस्त सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल होने के कारण वो सड़क पर ही तड़पते रहे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं परिजनों में कोहराम मचा नजर आया, दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना तितावी क्षेत्र में पानीपत खटीमा हाईवे पर लालू खेड़ी के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो जाने के कारण हड़कम्प मच गया। इस भीषण हादसे में मृतकों की पहचान जनपद शामली के मौहल्ला शांति नगर निवासी 20 वर्षीय तुषार पुत्र अमित कुमार और उसके दोस्त 22 वर्षीय तुषार सिंह पुत्र मनोज सिंह के रूप मे हुई है। बताया गया है कि दोनों दोस्त देर रात बाइक पर सवार होकर किसी काम से मुजफ्फरनगर आए थे और हादसे के समय वो बाइक से ही वापस शामली जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी ने बताया कि शनिवार को देर रात बाइक सवार दो युवको की सड़क हादसे में मौत हो गई, परिजनों के अनुसार ये दोनों बाइक सवार युवक आपस में दोस्त थे और बीती रात मुजफ्फरनगर शहर में निकाली गई श्री बालाजी जयंती की शोभायात्रा देखने के लिए आए हुए थे। देर रात वो बाइक पर सवार होकर वापस शामली लौट रहे थे। इसी बीच जब लालूखेड़ी के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी और पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, जहां से रविवार की सुबह दोनों युवकों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये। दोनों युवकों की मौत के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे के फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक बारे में जानकारी जुटाई जा सके। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।