undefined

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम

काली नदी के पास बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मोरना में स्कूल के सामने हुआ हादसा

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में सड़क हादसों का दौर जारी है। दो अलग अलग हादसों में शहर में रह रहे दो लोगों की मौत हो जाने से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। सोमवार को दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। गमगीन माहौल में आज परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी पुल के पास गांव से शहर में अपने आवास पर लौट रहे एक बाइक सवार को ट्रैक्टर चालक ने तेजी से निकलते हुए टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव छिमाऊ का मूल निवासी 20 वर्षीय युवक मोनू कुमार शहर में ही मजदूरी करने का का काम करता है। गांव से रोज आने जाने से बचने के लिए मोनू ने शहर कोतवाली की काशीराम कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया हुआ है। बताया गया कि रविवार को वह बाइक पर गांव से काशीराम कॉलोनी आ रहा था। बाइक पर उसने पीछे पंखा बांध रखा था। जब वह काली नदी के पास पहुंचा तो पुल से पहले ही उसकी बाइक में ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया था। परिजनों ने बताया कि मोनू गांव में पंखा लेने के लिए गया था और बाद में हादसे में उसकी मौत की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई।

दूसरी ओर भोपा थाना क्षेत्र के मोरना में भोपा मार्ग पर स्थित जे पी एस स्कूल के सामने हुई सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप घायल हुए अज्ञात व्यक्ति की मौत गई थी। सूचना मिलने के बाद घायल को एम्बुलेंस द्वारा भोपा अस्पताल में पहुंचा गया, जहाँ चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस कर्मियों ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय सुधीर भारद्वाज निवासी कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरने के बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। सोमवार को दोनों मृतकों का परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

Next Story