undefined

विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

भुम्मा नहर पुल के पास मीरापुर पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना, दो घायल बदमाशों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा नहर पुल से तुल्हेड़ी मार्ग पर ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक अन्य बदमाश को पुलिस ने काम्बिंग कर खेत से गिरफ़्तार कर लिया। जबकि चौथा बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गया।

सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये जा रहे चौकिंग अभियान के तहत मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल के नेतृत्व में शनिवार की देररात्रि मीरापुर पुलिस भुम्मा नहर पुल से तुल्हेड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान तुल्हेड़ी के जंगल में कुछ बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे थे।जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली दो बदमाशों को जा लगी जिसके बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश खेतों में घुस गए। जिनमें से एक बदमाश को पुलिस ने काम्बिंग कर पकड़ लिया।

गोली लगने से घायल पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश शातिर लुटेरा अलीशेर पुत्र शाहबुद्दीन निवासी मोहल्ला मुन्नालाल, थाना मवाना निकला जबकि दूसरे ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम इरशाद उर्फ भोला पुत्र लियाकत निवासी गांव मंढियाई थाना सरधना बताया,जबकि पुलिस काम्बिंग के दौरान खेत से पकड़े गए तीसरे बदमाश ने अपना नाम अजरूद्दीन उर्फ अजरु पुत्र रहीमुद्दीन निवासी सराबा थाना हापुड़ नगर बताया। इंस्पेक्टर दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि उक्त बदमाशों ने करीब एक माह पूर्व 9 जौलाई की रात में नंगलाखेपड निवासी बलीराम पुत्र शीशपाल के नलकूप पर चोरी की थी। पुलिस को बदमाशों के कब्ज़े से दो तमंचे 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस बरामद व दो खोखा कारतूस बरामद हुए तथा एक होंडा सिटी कार बरामद हुई। पुलिस को बदमाशों द्वारा चोरी के लिए तोड़ा गया ट्रांसफार्मर भी पड़ा मिला। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर के अलावा रामराज व जानसठ पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी, पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी जानसठ भिजवाया।

Next Story