undefined

नोएडा में दो साल से फरार बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ घायल और गिरफ्तार

थाना प्रभारी ईकोटेक-3 पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से भगाने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा कर गांव खैरपुर गुज्जर क्षेत्र में उसे ललकारा तो उसकी बाइक गिर गई और वह पैदल भागने लगा।

नोएडा में दो साल से फरार बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ घायल और गिरफ्तार
X

नोएडा। नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश कविंदर भाटी को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना प्रभारी ईकोटेक-3 पुलिस टीम

द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से भगाने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा कर गांव खैरपुर गुज्जर क्षेत्र में उसे ललकारा तो उसकी बाइक गिर गई और वह पैदल भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं पर गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार भाटी कुख्यात भू-माफिया है और कई लोगों को धोखाधड़ी से सरकारी जमीन बेचने के बाद दो साल से फरार चल रहा था।

Next Story