undefined

सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर के बाइक सवार दो युवकों की मौत

म्रतक युवक मोहित पुत्र ऋषिपाल 24 वर्ष व सचिन पुत्र प्रदीप शर्मा 24 वर्ष निवासी गांव मुकंदपुर जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर के बाइक सवार दो युवकों की मौत
X

बागपत। बीती रात बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर गेड़बरा तिराहे के निकट एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। डायल 112 पुलिस ने दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए बिनौली सीएचसी भेजा। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर आज उग्र ग्रामीणों ने रास्ता जाम किया।

पुलिस के अनुसार म्रतक युवक मोहित पुत्र ऋषिपाल 24 वर्ष व सचिन पुत्र प्रदीप शर्मा 24 वर्ष निवासी गांव मुकंदपुर जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइक समेत सडक पर गिर गए और वाहन चालक वाहन को लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनांे की मौत हो चुकी थी। घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह म्रतक के परिजनों व क्षेत्र के ग्रामीणों ने बडौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगा कर हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पीड़ितो ने थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

Next Story