MUZAFFARNAGAR-इस्लाम की खातिर दूधली के ठाकुरों के सामने अड़े त्यागी
चरथावल नगर पंचायत चेयरमैन पर दर्ज मुकदमे को त्यागी भूमिहार समाज महासंघ ने बताया फर्जी, कहा-प्रशासन रुकवाये ठाकुरों की पंचायत
मुजफ्फरनगर। चरथावल में करीब एक सप्ताह पूर्व कार और ट्रक की टक्कर लगने के कारण हुए विवाद में ठाकुर समाज के द्वारा चरथावल चेरयमैन इस्लाम की गिरफ्तारी न होने पर गांव दूधली में पंचायत का ऐलान करने के बाद अब इस्लाम के पक्ष में त्यागी समाज ठाकुरों के खिलाफ खड़ा होता नजर आ रहा है। इस्लाम की खातिर त्यागी भूमिहार समाज महासंघ ने जिला प्रशासन से ठाकुरों की पंचायत को रुकवाने की मांग करते हुए दर्ज मुकदमे को फर्जी करार दिया है। कहा गया कि पंचायत की इस परम्परा से जनपद का माहौल खराब हो रहा है।
बता दें कि दो दिसम्बर की शाम को गांव दूधली निवासी ठा. राजीव राणा अपने साथियों के साथ बुलेरो कार में सवार होकर जनपद सहारनपुर के गांव मुश्कीपुर जा रहे थे। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ा मार्ग पर ट्रक चालक इसरार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। पुलिस कर्मी दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ कर थाने ले आए थे। यहां दूधली से प्रधाम शोभित पुंडीर और चरथावल से नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुदीन भी समर्थकों के साथ पहुंच गये थे। दोनों ने ही समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच थाने में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था।
राजीव राणा की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुदीन के साथ ही चालक इसरार व अन्य को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसमें पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज रही है। वहीं दूधली के राजीव राणा और प्रधान शोभित राणा ने चेयरमैन इस्लामुदीन की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव में समाज की बड़ी पंचायत बुलाने का ऐलान किया है। इसी को लेकर तनाव का वातावरण बना हुआ है। मंगलवार को त्यागी भूमिहार समाज महासंघ ने भी मीटिंग करते हुए इस प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि फर्जी मुकदमा दर्ज कर पुलिस निर्दोष लोगों का उत्पीड़न कर रही है। इसको बंद किया जाना चाहिए।
गांव दूधली में होने वाली ठाकुर समाज के लोगों की महापंचायत से पहले त्यागी भूमिहार महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई इस मीटिंग के बाद पुलिस के समक्ष नई परेशानी खड़ी हो गई है। मीटिंग के दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षु त्यागी व पदाधिकारी समाजसेवी कुशल पाल त्यागी ने कहा कि वाहनों की टक्कर को लेकर हुई मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ ही पुलिस कार्यवाही करे। इसमें निर्दाेष लोगों के खिलाफ हुए झूठे मुकदमे को वापस लिये जाने की मांग करते हुए कहा गया कि पुलिस प्रशासन पंचायत परम्परा के दबाव में न आते हुए इसे रुकवाने का काम करे, क्योंकि इससे माहौल खराब होगा। कहा गया कि चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया गया है और अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पंचायत का नाम लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जो गलत है, यह मुकदमा वापस होना चाहिए। प्रशासन ऐसी पंचायतों के प्रदर्शन और चलन पर रोक लगाये। दूसरी ओर दूधली में भी ठाकुर समाज की पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर, राजीव राणा, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी के साथ ही भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इनमें त्यागी समाज के भी काफी लोग नजर आये। यहां कहा गया कि झगड़ा होना बात नहीं है, लेकिन 200 लोगों ने घेराव कर भय का माहौल बनाने का काम किया है। फैसला तो गांव की परम्परा है, पर वहां उस रात जो हुआ वो गलत है और उसी पर हम कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।