बिजली कर्मियों की बेमियादी हडताल शुरू
प्रदर्शन के चलते ऊर्जा भवन पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। कई थानों की पुलिस बिजलीघर तैनात है।
मेरठ। निजीकरण के खिलाफ बिजली अफसरों, कर्मचारियों ने विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुडे तमाम प्रदर्शनकारी ऊर्जा भवन पर जुट रहे हैं। उनके प्रदर्शन के चलते ऊर्जा भवन पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। कई थानों की पुलिस बिजलीघर तैनात है।
विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पश्चिमांचल में अफसरों, कर्मचारियों ने आंदोलन प्रारंभ किया है। इसके चलते उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। आंदोलन में शामिल मुकेश कुमार, रोहित कुमार, आरए कुशवाहा, दिलमणि थपलियाल, एके सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलनात्मक कदम उठाया है। सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा, अन्यथा आंदोलन करेंगे। विभिन्न संगठनों ने भी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है।