undefined

शामली में बालाजी शोभायात्रा नहीं निकलने देने पर हंगामा

थानाभवन थाना प्रभारी ने एसडीएम की अनुमति को किया रद्द, आयोजक के घर चस्पे किये नोटिस, सड़क पर परिवार सहित धरना,हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त, मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी

शामली में बालाजी शोभायात्रा नहीं निकलने देने पर हंगामा
X

शामली। रविवार को शनिधाम मंदिर माता वाला बाग से श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य एवं बालाजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शोभायात्रा निकलनी थी, लेकिन एसडीएम द्वारा अनुमति मिलने के बावजूद थानाभवन प्रभारी ने शोभायात्रा नहीं निकालने दी। विरोध में आयोजक सन्नी जिंदल परिवार एवं समर्थकों के साथ बाजार चौक पर धरना देकर बैठ गए। आयोजक का आरोप है कि पुलिस ने पूरी रात उनको नजरबंद रखा और उनके परिवार के बच्चों को भी बैठाये रखा गया। शोभायात्रा नहीं निकलने देने के कारण हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर थाना प्रभारी की शिकायत करने की बात कही है। वहीं, एसडीएम शामली ने थानाभवन थाना प्रभारी को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। कस्बा थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर सैंकड़ों लोगों का जमावडा हो गया था, जिस कारण फोर्स को भी लगाना पड़ा।


थानाभवन कस्बे में मंदिर माता वाला बाग श्री राम भक्त बालाजी सेवा समिति द्वारा भगवान हनुमान जी की चलित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार के दिन एक शोभायात्रा निकाली जानी प्रस्तावित थी, इसको लेकर थानाभवन पुलिस से मंदिर कमेटी ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति के बाद ही शोभा यात्रा निकलने की बात कही, जबकि आयोजक सनी जिंदल एवं प्रतीक कुमार द्वारा एसडीएम शामली से कार्यक्रम की अनुमति ली गई है। आरोप है कि जब थाना प्रभारी को अनुमति पत्र दिखाया तो थाना प्रभारी ने हठधर्मिता पूर्ण रवैया दिखाते हुए किसी का भी आदेश मानने से इनकार कर दिया और शोभायात्रा निकालने के लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार की पुलिस उपलब्ध नहीं करा पाएंगे और जो भी व्यक्ति यात्रा निकालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि पुलिस द्वारा यात्रा निकालने वाले आयोजकों के घर पर पुलिस को भेजकर दबाव बनाया जा रहा है। यात्रा निकालने में बाधा बने थाना प्रभारी दिलीप कुमार की कार्यशैली से नाराज होकर हिंदू संगठन के लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की है।


संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे, उनका कहना है कि योगी सरकार में बालाजी महाराज की शोभायात्रा थानाभवन पुलिस की हठधर्मिता के कारण नहीं निकालने दी, जो हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। आज हिन्दूवादी सरकार में हिंदू संगठनों के लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। समाजसेवी संदीप जिंदल का कहना है कि पुलिस की ऐसी हठधर्मिता दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोप है कि थाना प्रभारी एक विशेष व्यक्ति के बिरादरी प्रेम और प्रभाव में आकर शोभा यात्रा में अड़ंगा लगा रहे हैं। शोभायात्रा आयोजक सनी जिंदल का कहना है कि एसडीएम शामली के द्वारा परमीशन होने के बाद भी थाना प्रभारी ने उन्हें यात्रा निकालने के लिए साफ तौर पर किसी का भी आदेश मानने से मना कर दिया। उनके परिवार में उन पर थाना प्रभारी लगातार यात्रा न निकालने का दबाव बना रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर यात्रा निकली तो वह कार्रवाई करेंगे। हिंदू संगठन कार्यकर्ता आशु सैनी का कहना है कि वह थाना प्रभारी की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर करेंगे और शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करके थाना प्रभारी को हटाने की मांग करेंगे।


आज थाना प्रभारी के द्वारा शोभायात्रा निकालने की जिद पर अड़े सन्नी जिंदल और दूसरे लोगों को घेरे में रखा और उनको यात्रा नहीं निकालने दी। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि थानाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने शनिवार रात शोभायात्रा में शामिल होने वाले डीजे संचालक, झांकी में शामिल होने वाले कलाकारों को भी धमकाया। आयोजक सन्नी जिंदल के घर के बाहर पुलिस फोर्स लगा दी। पूरी रात कार्यक्रम आयोजक सन्नी जिंदल के घर पर प्रताड़ित किया गया। सनी जिंदल का आरोप है बच्चों को भी बैठा कर रखा गया। शोभायात्रा नहीं निकालने देने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


Next Story