undefined

वाल्मीकि समाज ने इतवार को मनाई छुट्टी, मंत्री के भाई को कह दी ये बात...

पालिका के डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन ठेके का विरोध कर रहे लोगों ने मंत्री आवास पहुंचकर बताई अपनी समस्या, नहीं रोकी पालिका की कूड़ा गाड़ियां

वाल्मीकि समाज ने इतवार को मनाई छुट्टी, मंत्री के भाई को कह दी ये बात...
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप की सख्ती के बाद डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन के ठेका का विरोध कर रहे वाल्मीकि समाज के लोग रविवार को शांत नजर आये। आज कहीं पर भी कूड़ा वाहन नहीं रोके गये, हालांकि गुरू गौहर वाल्मीकि और सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री मिलन बिडला के साथ ये सैंकड़ों लोग अपनी बात लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. सजीव बालियान के एटूजेड स्थित आवास पर पहुंचे और वहां उनके भाई विवेक बालियान को ज्ञापन देकर कंपनी बंद कराने की मांग की।

बता दें कि पिछले चार पांच दिनों से वाल्मीकि समाज के लोग घर-घर कूड़ा कलैक्शन के लिए पालिका द्वारा दिये गये ठेेके का विरोध कर सड़कों पर उतरे हुए हैं। गत दिवस छह गाड़ियों को रोककर आठ घंटे तक कब्जाये रखा गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ प्रज्ञा सिंह से दो दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद समाज के लोगों ने गाड़ियों को नहीं चलने देने की चेतावनी दी थी, लेकिन रविवार को मामला शांत नजर आया। सवेरे गुरू गौहर वाल्मीकि के साथ सैंकड़ों महिला और पुरुष केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन वो नहीं मिल पाये। उनके भाई विवेक बालियान से उनकी समस्या को सुना। गुरू गौहर ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण में बातचीत कर समाधान करने का भरोसा दिया है। यदि कंपनी बंद नहीं हुई तो मजबूरन इस बार हम बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान गुरू गौहर वाल्मीकि, मिलन बिडला, सन्नी सिलेलान, कपिल पालीवाल, डब्बू, रणजीत, सन्नी कुमार, सोमवीरी, राजकुमार, लक्ष्मी और गुडिया सहित सैंकड़ों महिला व पुरुष शामिल रहे।

डोर टू डोर-तीन जोन में बांटा शहर, फील्ड में उतारी चार टीम, पालिका देगी 25 बड़े वाहन

मुजफ्फरनगर। शहर के 55 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन के लिए पालिका से अनुबंध कर ठेका लेने वाली दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटीज प्रा.लि. ने शहर को तीन जोन में बांटा है। इसके साथ ही घर-घर के साथ ही डलाव घरों से भी कूड़ा उठाकर उसका निस्तारण करने का काम कंपनी को ही दिया गया है। घर और डलावघर से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी ने चार टीमों को लगाया है। तीन जोन में कंपनी के एमडी ने जोन इंचार्ज लगाये हैं। इसके साथ ही डलाव घरों से कूड़ा उठाने के लिए पालिका कंपनी को 25 बड़े वाहन देने जा रही है।


बता दें कि दिल्ली की कंपनी ने डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 55 वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी को पालिका ने 67 टिपर और 77 हाथ रेहडा दिये हैं। डोर टू डोर के लिए कंपनी ने शहर के 55 वार्डों को जोन में बांटकर जोन इंचार्ज लगा दिये हैं। इनमें परियोजना प्रबंधक पुष्पराज और बलजीत सिंह भी शामिल हैं। इसके साथ ही कूड़ा डलाव घरों से रोजाना कूड़ा उठाकर डम्पिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए भी पालिका ने कंपनी को जिम्मेदारी सौंप दी है। इस कार्य के लिए पालिका प्रशासन की ओर कंपनी को 25 बड़े वाहन दिये गये हैं। ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि अनुबंध के अनुसार शहर के सभी डलाव घरों से कंपनी ही कूड़ा उठायेगी। नगर स्वासथ्य अधिकारी डाॅ. अतुल ने बताया कि कंपनी को पालिका की ओर से 4 जेसीबी, 7 डम्फर, 4 ट्रैक्टर ट्राली, 2 बुल ट्रैक्टर दिये जा रहे हैं। इसके अलावा भी अन्य वाहन उपलब्ध कराने की तैयारी है।

Next Story