भाजपा नेता का वीडियोः बोला मैने नहीं चलाई गोली
एसडीएम क्षेत्राधिकारी और खंड विकास अधिकारी को दोषी ठहराया हुए उसने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उसके परिवार के लोगों का उत्पीड़न कर रहा है और घर में तोड़फोड़ की जा रही है। खुद को रिटायर्ड सैनिक बताते हुए वह कहता नजर आ रहा है कि उसे गर्व है कि वह सेना के रिटायर्ड जवान है और उसे व उसके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।
बलिया। 15 अक्टूबर को कोटे की दुकान चयन को लेकर खुली बैठक में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने खुद वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसने कोई गोली नहीं चलाई। वीडियो में धीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि एसडीएम व सीओ ने दूसरे पक्ष से मिलीभगत कर उसको मामले में फंसाया है।
जिले में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में एडीजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तीन सब इंस्पेक्टर, पांच काॅन्स्टेबल और दो महिला काॅन्स्टेबल को सस्पेंड किया है। दस पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले केा लेकर आरोपी भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने वीडियो में कहा है कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों से कहा था कि यहां बवाल होने की आशंका है। उसने आरोप लगाया कि पंचायत भवन के पास खेत की जुताई कराकर जानबूझकर उस स्थान पर बैठक कराई गई, जहां दूसरे पक्ष के लोगों का घर नजदीक था। उसने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने पाल बिरादरी का होने के कारण इसी बिरादरी के दूसरे पक्ष के साथ मिलीभगत कर रखी थी। धीरेंद्र सिंह का दावा है कि जब मारपीट और पथराव शुरू हुआ तो वह एसडीएम व सीओ के बगल में ही खड़ा था। उसने उसी समय अधिकारियों से मामले को कंट्रोल करने की गुहार लगाई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। वह वीडियो में साफ कहता नजर आ रहा है कि उसने गोली नहीं चलाई और उसे नहीं पताजयप्रकाश पाल की मौत किसकी गोली से हुई है । एसडीएम क्षेत्राधिकारी और खंड विकास अधिकारी को दोषी ठहराया हुए उसने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उसके परिवार के लोगों का उत्पीड़न कर रहा है और घर में तोड़फोड़ की जा रही है। खुद को रिटायर्ड सैनिक बताते हुए वह कहता नजर आ रहा है कि उसे गर्व है कि वह सेना के रिटायर्ड जवान है और उसे व उसके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।