undefined

श्रीमद भागवत कथा में यजमान बने विकल्प जैन, हिमेश शास्त्री से लिया आशीर्वाद

मेहता क्लब और मुनीम कालोनी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

श्रीमद भागवत कथा में यजमान बने विकल्प जैन, हिमेश शास्त्री से लिया आशीर्वाद
X

मुजफ्फरनगर। पूर्व सभासद एवं समाजसेवी विकल्प जैन मेहता क्लब में शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में यजमान रहे। कथा आयोजकों ने यजमान विकल्प जैन व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कथा व्यास पंडित हिमेश शास्त्री ने उनका तिलक किया और पूजा अर्चना के बाद उनको सम्मानित किया गया। इस दौरान कथा व्यास पंडित हिमेश शास्त्री ने लोगों को सदाचरण की ओन आने का न्यौता देते हुए कहा कि आचरणहीन व्यक्ति का वेद और पुराण भी पवित्र नहीं कर सकते हैं।


श्री जी सेवा समिति के द्वारा नई मण्डी मेहता क्लब में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक पंडित हिमेश शास्त्री द्वारा यहां पर प्रतिदिन शाम तीन बजे से छह बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया जायेगा। कथा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सभासद एवं समाजसेवी विकल्प जैन यजमान रहे। श्री जी सेवा समिति के पदाधिकारियों और कथा संयोजक ने विकल्प जैन व उनके साथ आये सभासदपति राहुल पंवार तथा अन्य अतिथियों का पटका पहनाकर एवं चित्र भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान पंडित हिमेश शास्त्री ने मंगलाचरण विधि विधान से कराया। उन्होंने यहां पर पूर्व सभासद विकल्प जैन, सभासद पति राहुल पंवार को तिलक करते हुए उनका अभिनंदन किया और आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने व्यास गद्दी का तिलक करते हुए पूजा अर्चना भी की। इस दौरान कथा व्यास पंडित हिमेश शास्त्री ने सभी लोगों को सदाचरण की ओर आने का नियमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हमारे आचरण ही हमारी पहचान हैं। सरल व्यवहार हमेशा जीवित रहता है। आचरणहीन व्यक्ति कितना भी वेदों और पुराणों में घुस जाये, लेकिन यदि वह गलत आचरण नहीं छोड़ेगा तो वेद भी उसको पवित्र नहीं बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कोई मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह हमें सदाचरण के साथ जीवन सिखाती है। श्री जी सेवा समिति के कथा संयोजक सुनील कुमार गर्ग, सचिव ईश कौशल, पियूष शर्मा, संजीव धीमान, विनय बेदी, अनिल अग्रवाल, ललित अरोरा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


दूसरी ओर मुनीम कालौनी में कथा संयोजक राजकुमार गुप्ता द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कराया गया। यहां पूर्व सभासद एवं समाजसेवी विकल्प जैन तथा सुरेश जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके द्वारा कथावाचक ठाकुरद्वारा मंदिर से पंडित बिजेन्द्र मिश्रा को नमन कर आशीर्वाद लिया। कथा संयोजक की ओर से दोनों अतिथियों का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कथा शुभारंभ से पूर्व मुनीम कालौनी में कथा संयोजक राजकुमार गुप्ता और उनके परिजनों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापना के बाद श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। इस दौरान मुख्य रूप से अतिथि विकल्प जैन, सुरेश जैन, कथा संयोजक राजकुमार गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुनील गुप्ता, नितिन गुप्ता, आर्यन, दीपू, दिनेश गर्ग, डा. आत्रेय के अलावा बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी मौजूद रहीं।

Next Story