undefined

लाइनमैन की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा, मुआवजे के आश्वासन पर धरना समाप्त

देर रात कुल्हेडी में ग्रामीणों के धरने पर पहुंचे सांसद हरेन्द्र मलिक, झुलसने से हो गया था घायल

लाइनमैन की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा, मुआवजे के आश्वासन पर धरना समाप्त
X

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में कार्य करते समय अचानक लाइन खोल दिये जाने से करंट लगने से झुलसे लाइनमैन की आखिरकार उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर पर जेई और एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। लाइनमैन की मौत की खबर देर रात गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच सांसद हरेन्द्र मलिक भी धरने पर पहुंच गये थे। ग्रामीणों ने परिवार के लिए नौकरी और मुआवजा दिये जाने की मांग की। विद्युत अफसरों ने मौके पर जाकर भरोसा दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी में कई दिन पहले करंट लगने से झुलसे लाइनमैन नफीस राव की उपचार के दौरान आज मौत हो गई, जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। देर सांसद हरेंद्र मलिक खुद धरना स्थल पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की। सांसद हरेंद्र मलिक की अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है। सांसद हरेन्द्र मलिक ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाये। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मृतक लाइनमैन के परिवार से एक व्यक्ति को बिजली विभाग की ओर से संविदा की नौकरी दी जाएगी और 7.50 लाख रुपए का मुआवजा व अन्य कई मुआवजे मृतक परिवार को दिए जाएंगे। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ हैं और उन्हें हर संभव मदद प्रशासन की ओर से दिलवाई जाएगी।

Next Story