undefined

रोहना खुर्द के ग्रामीणों ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव

गन्दे पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को सौंपा ज्ञापन, निस्तारण की मांग

रोहना खुर्द के ग्रामीणों ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव
X

मुजफ्फरनगर। रोहाना खुर्द गांव में गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने और इस समस्या के समाधान के लिए अफसरों से गुहार करते हुए थक चुके ग्रामीणों ने आज गांव से बड़े सैलाब के रूप में निकलकर शहर स्थित भाजपा कार्यालय का घेरावा किया। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के समक्ष ही अफसरों पर समस्याओं की अनदेखी करने और जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाधान नहीं कराये जाने की शिकायत करते हुए कड़ा आक्रोश जाहिर किया। जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वो जिलाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।


रोहाना खुर्द के ग्रामीण शनिवार को गांव से ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए जिला मुख्यालय की ओर निकले। ट्रैक्टर पर भाजपा का झंडा लगाये नारेबाजी करते हुए ये ग्रामीण सीधे गांधीनगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर पहुंचे और जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का घेराव करते हुए धरना दिया। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को दिये ज्ञापन में बताया कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष से गांव रोहना खुर्द में गन्दे पानी की निकासी नहीं होने की समस्या बनी हुई है। इस कारण जलभराव और अन्य समस्याओं से ग्रामवासी जूझ रहे हैं। इस अवधि में ग्राम प्रधान और प्रशासनिक अफसरों के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन डेढ़ साल में किसी ने भी गांव की इस समस्या का निदान कराने की कोई कार्यवाही नहीं की है।

अधिकारी गांव में आते हैं और भरोसा देकर चले जाते हैं, लेकिन समस्या दिनों दिन विकराल हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गन्दे पानी की निकासी का हल कराये जाने के प्रयासों में गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग अडंगा लगाने लगते हैं। इसी कारण यह कार्य भी रूक जाता है। यहां पर जरा सी बारिश होने के बाद ही भारी जलभराव हो जाने से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घरों में भी पानी भर जाता है, क्योंकि निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इससे गन्दगी के साथ ही बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है।


जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के समक्ष चेतावनी दी गई कि यदि समाधान नहीं हुआ तो बेमियादी आंदोलन भाजपा कार्यालय पर ही किया जायेगा। सुधीर सैनी ने भरोसा दिया कि वो इस मामले में जिलाधिकारी से बात कर जल्द समाधान करायेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से लोकेन्द्र कुमार, संजय, टिंकू, सुभाष, नरेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, गुल्लू, कैलाश, रोहित, रोशन सिंह, हिमांशू सैनी, दिलशाद, रविकांत, हरीश, ओमबीर, बंटी त्यागी, विनोद सैनी, सुखराम, शेर सिंह, श्रीचंद, अर्जुन सिंह, चन्दरपाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story