undefined

पुलिस मुठभेड़ में शातिर वांछित गोकश घायल, साथी भी दबोचा

छपार पुलिस ने की बदमाशों के पास से गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त टोयोटा कोराला एल्टिस कार बरामद

पुलिस मुठभेड़ में शातिर वांछित गोकश घायल, साथी भी दबोचा
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस की चैकिंग के दौरान शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक वांछित बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा और गाड़ी भी बरामद की है।


प्रभारी निरीक्षक थाना छपार रोजन्त त्यागी ने बताया कि रात्रि में ग्राम खामपुर से खुडडा जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर गौकश अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। साथ ही 01 अन्य अभियुक्त को काॅम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त 01 टोयोटा कोराला एल्टिस कार बरामद किए गए।


घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा कटान के लिए ले जाया जा रहा एक गोवंश फायरिंग की आवाज से बदमाशों के कब्जे से छूटकर जंगल में भाग गया। गौवंश की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों में दाऊद पुत्र खुर्शीद निवासी मौ. नहर वाली बस्ती कस्बा व थाना चरथावल घायल हुआ है। जबकि जिशान पुत्र खुर्शीद पकड़ा गया। दाऊद पर आठ और वह चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर और गोतस्कर है। बदमाश जिशान पर 12 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजयपाल सिंह और अनवर अब्बास, हैड कांस्टेबल गौरव कुमार और विनय कुमार, कांस्टेबल वेदराम सिंह, अनीस और रामप्रकाश शामिल हैं।

Next Story