undefined

कोरोना वैक्सीन नहीं हार्ट अटैक से हुई वार्ड ब्वाॅय की मौत

सीएमओ डा. गर्ग ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्ताल में तैनात रहे वार्ड ब्वाॅय महिपाल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसके बाद तमाम तरह की आशंकाओं और आरोपों पर विराम लग गया है।

कोरोना वैक्सीन नहीं हार्ट अटैक से हुई वार्ड ब्वाॅय की मौत
X

मुरादाबाद। जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाॅय महिपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

कोरोना का टीकाकरण करवाने के अगले दिन मौत के बाद वार्ड ब्वाॅय के परिजनों ने आरोप लगाया था कि वैक्सीन की वजह से जान गई है। मुरादाबाद के सीएमओ डाॅ एमसी गर्ग नेे बताया कि महिपाल की मौत का कोरोना वैक्सीनेशन से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। तीन डाक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया और बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। सीएमओ डा. गर्ग ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्ताल में तैनात रहे वार्ड ब्वाॅय महिपाल ;46द्ध की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसके बाद तमाम तरह की आशंकाओं और आरोपों पर विराम लग गया है। शनिवार को महिपाल ने टीका लगवाया था उनको पहले से भी सांस फूलने और निमोनिया की बात परिजनों ने स्वीकारी थी। जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाॅय की मौत के बाद सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने महिपाल के घर पहुंच कर परिजनों से बात की थी। वार्ड ब्वाॅय के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल डा. शशि भूषण, डाॅ. निर्मल ओझा और डा. आरपी मिश्रा ने किया।

Next Story