undefined

पीडीए की मजबूत ताकत से जीतेंगे मीरापुर चुनावः कादिर राणा

जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा- सपा कार्यकर्ता सम्भाले सुम्बुल के चुनाव की कमान, चुनावी मीटिंग से बड़े नेताओं के नदारद रहने पर खूब हुई चर्चा

पीडीए की मजबूत ताकत से जीतेंगे मीरापुर चुनावः कादिर राणा
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की जीत की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को सपा जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सपा प्रत्याशी के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा के साथ ही बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, लेकिन इस महत्वपूर्ण मीटिंग में पार्टी के कुछ बड़े नेताओं और पदाधिकारियों के नदारद रहने पर खूब चर्चा होती दिखाई दी।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पत्नी शाह मौहम्मद की चुनावी तैयारी हेतु समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया। इसमें सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, जिनका पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गरमजोशी से स्वागत किया। इससे पूर्व उनके आवास पर मीरापुर क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए बधाई दी। मीटिंग को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि सपा तथा गठबंधन में शामिल दलों के सभी कार्यकर्ता मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए पूरी तरह एकजुट है। पीडीए की मजबूत ताकत से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। क्षेत्र में भाईचारा तथा विकास करना सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की पहली प्राथमिकता होगी।

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र तथा सभी समाज में चुनावी कमान संभालने का आह्वान करते हुए कहा कि मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत प्रदेश में भाईचारे को मजबूत करने के साथ संविधान तथा आरक्षण बचाने की भी जीत होगी। नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि भाजपा ने अपनी सरकार में नफरत को बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं दिया। मीरापुर चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत नफरत के खिलाफ भाईचारे को मजबूती देगी।


सपा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा अपने लंबे राजनीतिक सफर में सर्व समाज की सेवा की गई है तथा जनता के हर दुख दर्द में वह हमेशा शामिल रहे हैं, ऐसे में उनकी पुत्रवधू सुम्बुल राणा को क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता के साथ मिलकर चुनाव लड़ाया व जिताया जाएगा। बैठक में पार्टी के कुछ बड़े नेताओं और पदाधिकारियों के इस महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहने को लेकर भी चर्चा होती रही। बैठक में पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सत्येंद्र सैनी, प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद तथा सरदार देवेंद्र सिंह खालसा, अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे। कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सलीम मलिक, सादिक चौहान, सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, डा. अविनाश कपिल, सतबीर त्यागी, अंसार आढ़ती, अलीम सिद्दीकी, कपिल मलिक, टीटू पाल रमन, राशिद मलिक, अब्दुल्ला कुरेशी, तहसीन मंसूरी, धनवीर कश्यप, साजिद हसन, सर्वेंद्र राठी, सुरेश पाल प्रजापति, शमशेर मलिक, पवन बंसल, धर्मेंद्र नीटू, अनीता कश्यप, नदीम खान, शहजाद अली, हसीब राणा, सलीम राणा, इमलाक प्रधान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story