MUZAFFARNAGAR-बारिश के कारण बिगड़ा मौसम का मिजाज
रात को पड़ा मूसलाधार पानी, दिन में बूंदाबांदी के बीच धूप और छांव का चलता रहा खेल, तापमान में आई गिरावट
मुजफ्फरनगर। गुरूवार को सुबह से खराब हुए मौसम का मिजाज रात्रि में अचानक ही और भी जयादा बिगड़ गया। रात को जनपद में मूसलाधार बारिश के कारण मौसम ने नई करवट ली। सुबह भी बारिश के बीच ही जहां बच्चों को स्कूल के लिए निकलना पड़ा, वहीं यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की चल रही परीक्षाओं के बीच परीक्षार्थी भी बारिश के बीच ही घरों से निकले। बारिश और तेज ठंडी हवा का जोर ऐसा रहा कि तापमान ने भी जमकर गोता लगाया। सड़कों के साथ ही निचले इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। भोपा रोड अंडर बाईपास पर जाम की स्थिति रही। इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए अच्छा माना जा रहा है।
गुरूवार को बिगड़े मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी खराब रहा। बीते दिन सवेरे से ही बादलों के छा जाने के कारण जनपद में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली थी। दिन ढलने तक शहर में भी कई स्थानों पर तेज और हल्की बूंदाबांदी होती रही। रात के समय मौसम ने एक और करवट ली और जनपद के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण ठंड गहराने लगी। शहर में भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई और निचले इलाकों में पानी ही पानी भर गया। यहां पर लोगों को सुबह कीचड़ और जलभराव के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के मौहल्ला जनकपुरी, किदवईनगर, खालापार, लद्दावाला, नई मंडी, पटेलनगर, भरतिया कालोनी, गांधी कालोनी, रामपुरी, केवल पुरी आदि क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव देखने को मिला।
भोपा रोड पर भी अंडर बाईपास पर जलभराव के कारण यहां यातायात बाधित रहा। सड़क पर पानी भरने के कारण बड़े और छोटे वाहनों की रफ्तार कम होने के कारण सुबह यहां पर जाम की स्थिति बन गई थी। शिव चैक पर भी सवेरे बारिश के कारण यातायात कम ही नजर आया। बारिश के कारण पिछले दो तीन दिनों से बनी तापमान की गरमाहट पर भी प्रतिकूल प्रभाव नजर आया। तापमान ने कई डिग्री का गोता लगाया है। दो दिन पहले बनी गर्मी से भी लोगों को कुछ राहत मिली और शुक्रवार की सुबह लोग एक बार फिर से गरम कपड़ों में लिपटे नजर आये। सुबह धूप और छांव के बीच ही बूंदाबांदी का दौर बना रहा। दोपहर बाद तेज धूप भी खिली।