undefined

दलित नेता अनिल के मंत्री बनने पर ये क्या बोल गये संजीव बालियान....

शनिवार को गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर तक 18 स्थानों पर होगा योगी सरकार कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का स्वागत, यूपी गेट से रालोद कार्यालय तक तय किये गये बड़े स्वागत कार्यक्रम, बाबा भीमराव और चौ. चरण सिंह की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण, शिव चौक पर करेंगे जलाभिषेक

दलित नेता अनिल के मंत्री बनने पर ये क्या बोल गये संजीव बालियान....
X

मुजफ्फरनगर। भाजपा के साथ हुए गठबंधन के बाद योगी सरकार के मंत्रीमंडल में बतौर कैबिनेट मिनिस्टर शामिल किये गये रालोद के पुरकाजी सीट से विधायक और प्रमुख दलित नेता अनिल कुमार का मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद आगमन पर भव्य स्वागत करने की तैयारी है। गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक 18 स्थानों पर उनके बड़े स्वागत और अभिनंदन के लिए अधिकृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शुक्रवार शाम मंत्री अनिल कुमार लखनऊ से दिल्ली यूपी सदन पहुंच चुके हैं, वहां से समर्थकों के साथ वो अपने गृह जनपद के लिए रवाना होंगे और दोपहर के समय भंगेला चेक पोस्ट पहुंचेंगे। मंत्री कपिल देव का स्वागत यूपी गेट गाजियाबाद से शुरू होगा और एक लंबे काफिले के साथ वो रालोद कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस बीच वो रास्ते में बाबा भीमराव अम्बेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरण सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण करते हुए महापुरुषों को नमन करते हुए आभार व्यक्त करेंगे।

रालोद कोटे के नौ विधायकों में से पार्टी मुखिया राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के निर्देश पर पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रमुख नेता अनिल कुमार को योगी सरकार के मंत्रीमंडल में शपथ ग्रहण कराई गई। इसके लिए अनिल कुमार ने बारम्बार जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों और बाबा भीमराव अम्बेडकर तथा भारत रत्न स्व. चौ. चरण सिंह के आदर्शों पर चलकर जन कल्याण के लिए काम करने की बात करते हुए लोगों में एक विश्वास जगाने का काम किया है। अनिल कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले पहले विधायक हैं। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सरकार में करीब नौ विधायक मंत्री हैं, इनमें अपने जिले में नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं और केन्द्र सरकार में डाॅ. संजीव बालियान मंत्री हैं। ऐसे में जिले में तीन मंत्री होने से यह जिला राजनीतिक स्तर पर वीवीआईपी की श्रेणी में आ गया है।

पांच मार्च को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद अब अनिल कुमार अपने गृह जनपद में आने की तैयारी में हैं। वो शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचे तो यहां से उनके काफी समर्थकों ने वहां जाकर मुलाकात की। भाजपा नेता और रालोद नेता भी शामिल रहे। शनिवार को वो मुजफ्फरनगर के लिए यूपी सदन से रवाना होंगे। इसके लिए मंत्री अनिल कुमार के निजी सचिव मौहम्मद इस्माइल की ओर से उनका अधिकृत कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। इसके अनुसार यूपी बाॅर्डर से मुजफ्फरनगर के रालोद कार्यालय तक मंत्री अनिल कुमार के 18 स्थानों पर स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम हैं। शनिवार की सुबह 9 बजे मंत्री अनिल कुमार यूपी सदन से रवाना होंगे। 9.30 बजे यूपी गेट गाजियाबाद पर उनका पहला स्वागत कार्यक्रम होगा।इसके बाद मोहन नगर गाजियाबाद, मेरठ तिराहा, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर, परतापुर, कंकरखेडा और दौराला में मंत्री का स्वागत किया जायेगा। मुजफ्फरनगर मेरठ बाॅर्डर पर भंगेला चेक पोस्ट पर एक बड़े काफिले के साथ मंत्री अनिल कुमार का अभिनंदन होगा। इकसे बाद चीतल ग्रांड मेरठ रोड, खतौली, भैंसी गांव, मंसूरपुर, घासीपुरा में स्वागत होगा। यहां शिव चौक पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे। शहर के टाउनहाल में भारत रत्न स्व. चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कचहरी गेट पर बाबा भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर नमन करने के बाद वो सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पार्टी स्तर पर उनका अभिनंदन किया जायेगा।

रालोद ने बैठक कर बनाई स्वागत कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा

मुजफ्फरनगर। रालोद कोटे से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गये पुरकाजी सीट से विधायक अनिल कुमार के कैबिनेट मंत्री के रूप में पहली बार शनिवार को गृह जनपद आगमन को लेकर रालोद संगठन में भारी उत्साह है। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक की अध्यक्षता में सरकूलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित की गयी बैठक में मंत्री बनकर आ रहे अनिल कुमार का ऐतिहासिक स्वागत करने की रूपरेखा तैयार की गयी है।


इसके साथ ही भाजपा से हुए गठबंधन के तहत ही जनपद की दोनों लोकसभा सीटों मुजफ्फरनगर और बिजनौर पर गठबंधन के प्रत्याशियों संजीव बालियान और चंदन सिंह चौहान की जीत सुनिश्चित करने के लिए समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार में जुटने पर भी बैठक में नेताओं ने मंथन किया। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि कार्यालय पर मंत्री अनिल कुमार का भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही हैं। भंगेला चेक पोस्ट से कार्यकर्ताओं के द्वारा काफिले के साथ उनको यहां लाया जायेगा। बैठक का संचालन सतवीर वर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रमा नागर, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, गज्जू पठान, चेयरमैन जानसठ डा. आबिद हसन, विनोद मलिक सहित जिला पंचायत सदस्य व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनिल कुमार बहुत अच्छे नेता, निश्चित लाभ मिलेगाः बालियान

मुजफ्फरनगर। शहर के लोगों को विकास की सौगात देने के लिए नगरपालिका परिषद् पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने यूपी के मंत्रीमंडल विस्तार में जिले के पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार कोई एससी समाज का व्यक्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शीर्ष नेतृत्व का हम आभार जताते हैं। अनिल कुमार बहुत अच्छे नेता है, वो तीसरी बार विधायक रहे हैं। उनके मंत्री बनने से राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रभावी लाभ होगा। वो क्षेत्र में जायेंगे और लोगों के बीच रहेंगे, तो समाज का लाभ चुनाव में भी मिलेगा। समाज में उनके मंत्री बनने से हर्ष की लहर है। दलित समाज से मंत्री बनना दोनों दलों की ओर से अच्छा संदेश हैं।

Next Story