लखनऊ में रेलवे के सीनियर अधिकारी की पुत्री ने की मां व भाई की हत्या
Daughter of senior railway officer killed mother and brother in Lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे के सीनियर अधिकारी राजीव दत्त वाजपेयी की बेटी ने अपनी मां और 20 वर्षीय पुत्र की उनके गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान राजीव दत्त की बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि श्री दत्त की पुत्री नेशनल लेवल की शूटर है। उसने ही अपनी मां व भाई की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शनिवार को लखनऊ स्थित गौमतीपल्ली में स्थित रेलवे के सीनियर अधिकारी राजीव दत्त वाजपेयी के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी मालत व 20 बेटे सर्वदत्त उर्फ शरद बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव अंदर बेड पर पड़े मिले थे। सूचना मिलते ही डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर श्री दत्त की पुत्री बदहवास हालत में मिली थी। पुलिस ने शक होने पर उसे पूछताछ की तो मामला खुल गया। वह डिप्रेशन का शिकार थी उसने हत्या करने के बाद उसने आईने पर लिखा था डिस्क्वालिफाइड ह्यूमन। उसमें भी गोली मारी। इसके बाद हाथ पर ब्लेड से लिखा। खुद को भी काटा। फिलहाल उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के सीनियर अधिकारी राजीव दत्त वाजपेयी दिल्ली में तैनात है। वारदात के दौरान श्री दत्त दिल्ली में मौजूद थे। वारदात की सूचना पाकर राजीव दत्त लखनऊ के लिए रवाना हो गए।