undefined

पत्नी ने मिला दिया डीएम को फोन, एनएसए डॉ. अतुल की हो गई छुट्टी

बेटे की तबियत खराब होने के कारण पालिका से छुट्टी नहीं मिलने के कारण परेशान पत्नी ने की डीएम से शिकायत, डीएम ने ईओ को दिये नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अवकाश पर भेजने के निर्देश, चेयरपर्सन ने दे दी मुख्यालय छोड़ने की अनुमति

पत्नी ने मिला दिया डीएम को फोन, एनएसए डॉ. अतुल की हो गई छुट्टी
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में इन दिनों शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इनमें दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है तो एक अक्टूबर से संचारी रोग और दस्तक अभियान भी चलाया जाना है। ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी अभियानों को प्रतिदिन चलाने का दबाव बना हुआ है और उनके अवकाश पर भी लगभग रोक लगी हुई। इसी को देखते हुए पालिका में एक अधिकारी की पत्नी ने डीएम से शिकायत कर अपने पति की पालिका से छुट्टी कराने में कामयाबी पाई। डीएम के फोन के बाद इस अधिकारी को उसकी मर्जी तक पालिका से छुट्टी पर भेज दिया गया है।

नगरपालिका परिषद् में इन दिनों विशेष स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें पालिका के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके अवकाश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। पिछले दिनों अभियान के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाने पर कई अधिकारियों और कर्मचारियों को चेयरपर्सन और ईओ की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में छुट्टी नहीं मिलने से कई अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं। इनमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार का नाम भी सामने आया है। बताया गया है कि डॉ. अतुल के बेटे की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही है, उसके उपचार के लिए वो पहले भी लम्बे समय तक अवकाश पर रहे। अब विशेष अभियान का दायित्व होने के कारण वो छुट्टी पर नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में बेटे की तबियत खराब होने पर भी उसको उपचार दिलाने का समय नहीं मिल पा रहा था।

ऐसे में उनकी पत्नी ने 26 सितम्बर को सीधे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को फोन मिला दिया और परिवार की समस्या को उनके सामने रखते हुए अपने पति डॉ. अतुल कुमार के लिए अवकाश की मांग की। डीएम ने समस्या को सुनकर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को फोन करते हुए तत्काल प्रभाव से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को अवकाश पर भेजने के निर्देश दिये। ईओ ने इस बारे में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को जानकारी दी तो उन्होंने भी तत्काल ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल की पालिका से छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिये। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा पालिका में अवकाश के लिए कोई भी आवेदन नहीं किया था और न ही अपने बेटे की तबियत खराब होने के बारे में अवगत कराया था, लेकिन डीएम साहब ने उनको अवकाश पर भेजने के निर्देश दिये, चूंकि अवकाश स्वीकृति का अधिकार चेयरपर्सन को है तो उन्होंने इसकी जानकारी उनको दे दी थी, जिसके बाद उनको अवकाश पर भेज दिया गया है।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी की पत्नी ने डीएम को फोन कर शिकायत की थी कि उनके बेटे की तबियत खराब है और ऐसे में डॉ. अतुल की परिवार को ज्यादा आवश्यकता है। डीएम ने ईओ को निर्देश दिये थे कि डॉ. अतुल को तत्काल प्रभाव से अवकाश पर भेजा जाये। इसलिए उनको मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। ऐसे में पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक योगेश कुमार गोलियान को अपने कार्य के साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पदीय दायित्व निभाने का प्रभार भी सौंपा गया। बताया गया कि डॉ. अतुल कुमार को उनकी मर्जी तक अवकाश पर रहने की अनुमति दी गई है।

Next Story