undefined

MUZAFFARNAGAR-शौचालय से निकली महिला को खींचा, कर डाली अश्लील हरकत

युवती को भगा लेकर गया गैर सम्प्रदाय का युवक, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, महिला ने जेठ पर लगाया ब्लात्कार के प्रयास का आरोप, पति सहित छह ससुरालियों पर एफआईआर दर्ज

MUZAFFARNAGAR-शौचालय से निकली महिला को खींचा, कर डाली अश्लील हरकत
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग अलग स्थानों पर महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही की है। एक गांव में शौचालय से निकली महिला को युवक द्वारा बुरी नजर से दबोच लिया गया और अश्लील हरकत कर डाली, तो वहीं एक गांव में युवती को गैर सम्प्रदाय का युवक भगाकर ले गया। वहीं एक महिला ने अपने पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराते हुए जेठ पर ब्लात्कार करने के प्रयास का आरोप लगाया है, एक साल से समझौता कराने की कोशिश विफल होने के बाद महिला की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर की है।

थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खुजैडा निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही रहने वाले आमिल पुत्र नसरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 04 अपै्रल को शाम करीब सात बजे वो अपने घर के पास बने सार्वजनिक शौचालय में गई थी। वहां शौच से निपटने के बाद जब वो घर लौटने लगी तो बाहर खड़े आमिल ने महिला का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया और गलत हरकत कर डाली। महिला ने विरोध किया तो गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवक फरार हो गया। महिला ने कहा कि आरोपी उस पर गन्दी नजर रखता है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

घर से एक लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गई बालिग पुत्री

थाना शाहपुर के गांव हरसौली निवासी एक व्यक्ति ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही गैर सम्प्रदाय के युवक दीपक पुत्र धर्मपाल ने उसकी बालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा लिया है। 01 अपै्रल को उसकी पुत्री घर से एक लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गई है। काफी तलाश करने पर भी उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। आशंका जताई कि आरोपी दीपक उनकी पुत्री की हत्या कर सकता है। पुलिस ने इस मामले में युवती के अपहराण में दीपक को नामजद कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

सास ने बनाया वैश्यावृत्ति का दबाव जेठ ने किया ने कर दिया अर्धनग्न

सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा टिल्ला निवासी महिला सीमा पुत्री पुन्ना ने थाना सिखेडा में अपने पति सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सीमा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी मई 2022 में चरथावल क्षेत्र के गंाव सिकंदरपुर निवासी मनीष पुत्र नान्नू के साथ हुई थी। शादी में सीमा के पिता ने करीब दस लाख रुपये खर्च किये थे। शादी के कुछ दिन बाद ही तीन लाख की मांग पति और उसके परिजनों द्वारा की जाने लगी थी। इसके साथ ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। जेठ पर आरोप लगाया कि वो शुरू से ही बुरी नजर रखता था। सास उससे वैश्यावृत्ति करने का दबाव बनाते हुए दूसरे गैर मर्दों से शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए कहती थी। पति से बताया तो उसने भी मारपीट कर शोषण किया और शारीरिक सम्बंध बनाकर पैसा कमाने का दबाव बनाया।

इसका विरोध किया तो खाना बंद कर दिया गया, पति रात को नंगा कर पीटता था। फोन छीन लिया गया, परिजनों से मायके में बात नहीं करने देते थे। सीमा ने आरोप लगाया कि 04 अपै्रल 2023 को जेठ उसके कमरे में आया और गले पर छुरी रखकर कपड़े उतारने का दबाव बनाया। बलात्कार करने की नीयत से नीचे गिराकर अर्धनग्न कर दिया गया। शोर मचाया तो पति और दूसरे ससुराल वालों ने आकर उसको दबोच लिया और हत्या का प्रयास करने के लिए गला दबाने लगे। लोगों के आने के कारण ये सभी उसको छोड़कर बाहर चले गये। 05 अपै्रल को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, तभी वो मायके में रह रही है। इस बीच एक साल तक समझौता होने की बात चलती रही, लेकिन महिला थाने में शिकायत के बावजूद भी ससुराल वालों ने समझौता करने से इंकार कर दिया। अब पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Next Story