undefined

MUZAFFARNAGAR-सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के क्षेत्र में यादव जी बने थानेदार

चुनाव बाद एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुरकाजी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र को हटाया, चुनाव के बाद विधायक पंकज मलिक की गाड़ी सीज कराने वाले तितावी थानाध्यक्ष को जानसठ भेजा

MUZAFFARNAGAR-सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के क्षेत्र में यादव जी बने थानेदार
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने भी जिले के पांच थानों में नये थानेदार नियुक्त किये हैं। पुरकाजी के थाना प्रभारी को हटाकर क्राइम ब्रांच में भेज दिया तो वहीं चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के निशाने पर रहे और उनके विधायक पुत्र पंकज मलिक की गाड़ी सीज करने के विवाद में चर्चाओं में आये तितावी थानाध्यक्ष का जानसठ तबादला कर दिया गया। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के प्रभाव वाले क्षेत्र के थाना तितावी में अब यादव जी को चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही रामराज और ककरौली में भी नये थानाध्यक्ष तैनात किये गये हैं।

बता दें कि अंडर ट्रेनी आईपीएस विनायक गोपाल भौंसले को जानसठ कोतवाली में थाना प्रभारी बनाया गया था। प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने के कारण एसएसपी ने उनको वहां से हटा दिया है। उनके स्थान पर लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक की शिकायतों और उनके विधायक पुत्र पंकज मलिक के साथ चुनाव प्रचार थमने के बाद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान घूमने को लेकर हुए विवाद के बाद उनकी गाड़ी सीज करने के कारण विवादों में रहने वाले तितावी थानाध्यक्ष एसआई जोगिन्दर सिंह को जानसठ का एसओ बनाया गया है। जबकि थाना छपार के निरीक्षक अपराध विकास यादव को तितावी थाने का प्रभारी बनाया है।

एसएसपी ने थाना पुरकाजी के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र मोहन सिन्धू और थाना जानसठ के अपराध निरीक्षक जनक सिंह चौहान को अपराध शाखा में भेज दिया है। जबकि एसओजी-प्रथम में कार्यरत उप निरीक्षक दीपक चौधरी को थानाध्यक्ष रामराज बनाया गया है। रामराज के एसओ रहे उप निरीक्षक रामकुमार सिंह का तबादला इसी पद पर ककरौली थाना में किया गया है। जबकि ककरौली एसओ रहे एसआई सुनील कसाना को पुरकाजी का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Next Story