undefined

योगी सरकार के मंत्रियों अनिल कुमार और सोमेन्द्र तोमर ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ

डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दोनों मंत्रियों और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

योगी सरकार के मंत्रियों अनिल कुमार और सोमेन्द्र तोमर ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ
X

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा मीरापुर में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पूरे जिले में अलर्ट रहा। इस दौरान मीरापुर में वीवीआईपी का जमावड़ा रहा। भाजपा और रालोद के वरिष्ठ नेता, विधायक और मंत्री भी यहां पर मौजूद रहे। डीएम और एसएसपी सवेरे से ही सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही यूपी सरकार के मंत्रियों अनिल कुमार और डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने वृहद रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने डीएम के साथ भ्रमण करते हुए मेले की व्यवस्थाओं को भी परखा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वृहद रोजगार मेले और कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए सहारनपुर के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। इससे पूर्व व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केलापुर जसमौर, मीरापुर में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार और जनपद के प्रभारी मंत्री तथा सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया।

इससे पूर्व डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दोनों मंत्रियों और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, अजीत राठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों से भारी संख्या में रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या भी देखते ही बनती थी।

Next Story