undefined

विजय दशमी पर योगी गोरखमठ पीठाधीश्वर की वेशभूषा में नजर आएंगे

रविवार को नवमी और विजयदशमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में दोपहर 12 बजे कन्या पूजन करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे विजयादशमी का जुलूस निकालेगा। इसमें पीठाधीश्वर के रूप में परम्परा वेशभूषा मेंवह मानसरोवर मंदिर जाएंगे

विजय दशमी पर योगी गोरखमठ पीठाधीश्वर की वेशभूषा में नजर आएंगे
X

गोरखपुर। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में शनिवार को नवरात्र पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा की।

रविवार को नवमी और विजयदशमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में दोपहर 12 बजे कन्या पूजन करेंगे। इसके बादर शाम चार बजे विजयादशमी का जुलूस निकालेगा। इसमें पीठाधीश्वर के रूप में परम्परा वेशभूषा मेंवह मानसरोवर मंदिर जाएंगे और वहां चल रही रामलीला में वह भगवान राम का तिलक करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में योगी पीठाधीश्वर और न्यायिक दंडाधिकारी की भूमिका में दिखेंगे जहां विजयदशमी की देर रात होने वाली पात्र पूजा में नाथ पंथ के संतों के लिए अदालत लगेगी।

इस अदालत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर संतों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे। पारंपरिक पात्र पूजा नाथ पंथ में अनुशासन बनाने रखने के लिए की जाती है।

Next Story