undefined

अमित शाह से मिले योगी के मंत्री कपिल देव

मुजफ्फरनगर के विकास को लेकर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के साथ हुई लम्बी चर्चा

अमित शाह से मिले योगी के मंत्री कपिल देव
X

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने गुरूवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की। इस दौरान योगी सरकार के मंत्री कपिल देव ने अमित शाह को प्रेमोपहार भेंट करते हुए यूपी में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही मुजफ्फरनगर जनपद के विकास को लेकर भी चर्चा की।


गुरूवार को दिल्ली पहुंचे मुजफ्फरनगर जनपद की सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इस दौरान उनके द्वारा मुजफ्फरनगर के सर्वांगीण विकास और विभिन्न राजनीतिक विषयों पर चर्चा की गई।

दिल्ली पहुंचे नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से भेट कर उत्तर प्रदेश एवं विशेष रूप से मुज़फ्फरनगर के उद्यमियों को केंद्र एवं प्रदेश के सरकारी विभाग सेंट्रल ज़ीएसटी व स्टेट ज़ीएसटी मे आ रही परेशानियों व विसंगतियों के निस्तारण के संबंध मे वार्ता की उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों के लिए कार्यालयों मे रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइल, टैक्स भुगतान और जीएसटी कानून से संबंधित परामर्श जैसे कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान किये जाने के लिए सुविधा केन्द्रो की संख्या बढ़ाये जाने पर जोर दिया।

Next Story