जमीन की खातिर किया युवक का अपहरण, एक गिरफ्तार, चार फरार
-दंपति ने अपने नौकर के नाम कर दी थी छह अरब की जमीन
रायबरेली। दंपती मालिक से नौकर को मिली छह अरब की जमीन को हथियाने के लिए पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
सरोजनी नगर की हाइडिल कॉलोनी निवासी नंदकिशोर कश्यप ने बताया कि वह लखनऊ की यश इन्फ्राबेल्ट प्राइवेट कंपनी के दंपती मालिक का नौकर था। दंपती आशा और एसके मित्तल ने जिंदा रहते लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित करीब छह अरब की जमीन उसके नाम प्राधिकारी हस्ताक्षर (अथारिटी सिग्नेचर) कर दिया था। इससे कुछ लोग उसका अपहरण कर जमीन हथियाने के फिराक में थे। वह रायबरेली के गुरुबख्शगंज के रजवापुर में छिपकर रहने लगा तभी पांच लोगों ने उसे अगवा कर लिया। इसी दौरान एक आरोपी सूरज चोरी के लिए गांव पहुंचा तो उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपहरण की बात भी स्वीकार कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अपहरण के आरोपी रायबरेली के गुरुबख्शगंज के रजवापुर गांव निवासी सूरज, भदोखर के कोला हैबतपुर गांव निवासी प्रथम पांडेय, उन्नाव के मौरावां के हिलौली निवासी हंसराज, शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी लालगंज कस्बे के आचार्य द्विवेदी नगर निवासी नीरज पांडेय फरार है।