Home » Uttar Pradesh » यूपी पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची से सवा करोड़ नाम हटेंगे, एआई ने पकड़े डुप्लीकेट वोटर

यूपी पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची से सवा करोड़ नाम हटेंगे, एआई ने पकड़े डुप्लीकेट वोटर

यूपी पंचायत चुनाव 2025 की मतदाता सूची से डुप्लीकेट वोटर हटाते अधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल लगभग सवा करोड़ डुप्लीकेट वोटरों की पहचान की है, जिन्हें सूची से हटाया जाएगा।

यह कार्रवाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से संभव हुई है। एआई ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को खंगालते हुए उन लोगों को चिह्नित किया है, जिनके नाम एक से अधिक जगह दर्ज थे। कहीं सरनेम आगे-पीछे कर, तो कहीं उम्र या लिंग बदलकर नाम दोहराए गए थे।

जिलाधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर इन चिह्नित नामों का भौतिक सत्यापन करें। सत्यापन के दौरान आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी जांचे जाएंगे।

जिन लोगों के नाम दो ग्राम पंचायतों में पाए जाएंगे, उन्हें सूची से हटाया जाएगा। हालांकि शहरी निकायों और पंचायत दोनों जगह नाम होने की स्थिति में केवल शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।

अप्रैल-मई में चुनाव की तैयारी

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल-मई 2025 में प्रस्तावित हैं। फिलहाल राज्य में करीब 12 करोड़ मतदाता दर्ज हैं। आयोग ने बिहार की तर्ज पर सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है, ताकि मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सके।

29 सितंबर तक हटेंगे डुप्लीकेट नाम

आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह अभियान 29 सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए। इस प्रक्रिया में बीएलओ, सुपरवाइजर और एसडीएम आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे।

Also Read This

दिल्ली CM रेखा गुप्ता मीटिंग में पति संग पहुंचीं, AAP और कांग्रेस ने साधा निशाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को शालीमार बाग विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अपने पति मनीष गुप्ता के साथ पहुंचीं। सीएम ने इस बैठक की तस्वीरें X (Twitter) पर शेयर कीं, जिनमें उनके पति भी अधिकारियों के साथ बैठे नजर आए। मनीष गुप्ता पेशे से बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। विपक्ष ने कसा तंज AAP ने सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए व्यंग्य में लिखा कि दिल्ली में ‘फुलेरा पंचायत’ जैसी सरकार चल रही है। दिल्ली में ‘फुलेरा की पंचायत’ की सरकार‼️ 👉 CM रेखा गुप्ता के पति ले रहे अधिकारियों की मीटिंग pic.twitter.com/01xmVPSzOJ — AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2025 AAP नेता संजय सिंह ने कहा

Read More »

जींद का बेटा अमेरिका में गोलीकांड का शिकार, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

हरियाणा के जींद जिले का 26 वर्षीय युवक कपिल अमेरिका में गोलीबारी का शिकार हो गया। कपिल 2022 में डंकी रूट से करीब 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था और वहां एक स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। घटना के बाद परिवार सदमे में है और आर्थिक संकट झेल रहा है। पेशाब करने से रोका तो चली गोली जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को कपिल अपनी ड्यूटी पर था। इस दौरान एक अमेरिकी व्यक्ति स्टोर के बाहर खड़े होकर पेशाब कर रहा था। कपिल ने जब उसे रोका तो विवाद हो गया। गुस्से में अमेरिकी युवक ने कपिल पर गोली चला दी। गंभीर हालत में कपिल

Read More »

मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा सचिवालय का फैसला

लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया। दरअसल, अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इस फैसले को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया और अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का निर्णय लिया। राजनीतिक हलकों में

Read More »
28 IPS Transfer

उत्तर प्रदेश में 28 IPS अधिकारियों का तबादला, कई को मिली नई जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें वरिष्ठ अफसरों से लेकर हाल ही में सेवा में आए अधिकारियों तक को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इस फेरबदल का उद्देश्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव और युवा अधिकारियों की ऊर्जा के मेल से पुलिसिंग में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।  प्रमुख नियुक्तियां राजीव सभरवाल (IPS-1993)

Read More »

मुज़फ्फरनगर: TET आदेश के खिलाफ शिक्षकों का विरोध, सेवा से बाहर करने पर ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर जारी नई अधिसूचना से लाखों शिक्षकों में असंतोष फैल गया है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा से बाहर करने का आदेश रद्द किया जाए और उन्हें स्थाई नियुक्ति का लाभ दिया जाए। शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर और जिलाध्यक्ष रामरतन बालियान ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को जारी अधिसूचना संख्या 1385/2025 के तहत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। इस निर्णय से लगभग 15 लाख

Read More »

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल: गोलीबारी में 16 की मौत, काठमांडू में सेना तैनात

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ छिड़ा विरोध अब हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू में हजारों युवाओं ने संसद भवन की ओर मार्च किया और पुलिस से भिड़ गए। हालात इतने बिगड़े कि सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसमें 16 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने सेना को तैनात करने का फैसला लिया। इस विरोध का नेतृत्व नेपाल की नई पीढ़ी यानी जेनरेशन Z (1997–2012 के बीच जन्मे युवा) कर रही है। अब तक यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं माना जा रहा। मामला तब शुरू हुआ जब नेपाल सरकार ने 2023 में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए

Read More »