Home » Uttar Pradesh » मुजफ्फरनगर की 4 बेटियों सहित 15 युवाओं को मिली स्वास्थ्य विभाग में नौकरी

मुजफ्फरनगर की 4 बेटियों सहित 15 युवाओं को मिली स्वास्थ्य विभाग में नौकरी

इन 15 युवाओं को तीन जिलों बागपत, मेरठ और सहारनपुर में तैनाती दी गई है, जिससे उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मुजफ्फरनगर के 15 युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में नई जिम्मेदारी मिली है। इनमें चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। इन सभी को जिला आवंटित कर दिया गया। इन 15 युवाओं को तीन जिलों बागपत, मेरठ और सहारनपुर में तैनाती दी गई है। इस परीक्षा में विभिन्न जनपदों से चयनित नौ कनिष्ठ लिपिकों को मुजफ्फरनगर जनपद में तैनाती दी गई है। जबकि मुजफ्फरनगर से चयनित 15 युवाओं को भी आसपास के जनपदों में तैनाती मिली है, जिससे उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा 2022 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर भर्ती निकाली थी। इसमें मुख्य परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग द्वारा परिणाम घोषित किये गये और इसके बाद इनका प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। अब इस परीक्षा में अपनी काबलियत के बल पर चयनित हुए 1112 अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों पर लंबे समय से प्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं को जिला आवंटित किया गया। चयन सूची जारी होते ही जिन परिवारों के बच्चों का नाम शामिल हुआ, उनके घरों में जश्न का माहौल बन गया। जिले की चार बेटियों ने इस परीक्षा को पास कर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर सफलता पाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर चयनित मुजफ्फरनगर के युवाओं में अमित कुमार, कु. शिवी, कु. वैशाली, पायल शर्मा, विदुषी त्यागी, विक्रान्त कुमार, सुमित कुमार, ललित कुमार, सौरभ धामा, विक्रान्त कुमार, विकुन्ज कुमार, अगम गर्ग, आवेश कुमार, शैलेन्द्र आत्रेय और शुभम पंवार शामिल हैं। इन सभी को जिला आवंटित कर तैनाती दे दी गई है। इनमें से अमित कुमार, कु. शिवी, कु. वैशाली, पायल शर्मा, विदुषी त्यागी, विक्रान्त कुमार को जनपद सहारनपुर, सुमित कुमार, ललित कुमार, सौरभ धामा, विक्रान्त कुमार, विकुन्ज कुमार को जनपद मेरठ और अगम गर्ग, आवेश कुमार, शैलेन्द्र आत्रेय और शुभम पंवार को जनपद बागपत में तैनाती मिली है। जिला आवंटन सूची जारी होने के बाद से ही इन चयनित युवाओं के परिवारों में दीवाली जैसा जश्न नजर आ रहा है।
इसके अलावा अन्य जनपदों से चयनित 9 युवाओं को मुजफ्फरनगर जिला आवंटित किया गया है, इनमें जनपद बिजनौर से शुभम सिंह, दीपा रानी, रवि कुमार, पारस ठाकरान और महाजन सिंह के नाम शामिल है। बागपत जनपद से चयनित विजय कुमार, विकास तोमर और प्रशान्त के अलावा जनपद सहारनपुर निवासी आदर्श सिंह मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात किये गये हैं।

15 चयनित युवाओं को शनिवार को मिलेगा दिवाली गिफ्ट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर चयनित जनपद मुजफ्फरनगर के मुजफ्फरनगर के 15 युवाओं को इस साल की आने वाली दिवाली हमेशा याद रहेगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा शनिवार को इनको ये यादगार दिवाली गिफ्ट देने जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की भर्ती के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर मुजफ्फरनगर के 15 युवा चयनित हुए हैं, इनको आयोग द्वारा जिला आवंटित कर दिया गया है।

शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होने जा रहा है। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे, वर्चअली सभी जिले इससे जुड़ेंगे और सभागार में डीएम उमेश मिश्रा द्वारा इन 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद ये इसी नियुक्ति पत्र के आधार पर अपने आवंटित जिले में नौकरी ज्वाइन कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ लिपिक के नौ पद रिक्त चल रहे थे, इन पदों पर भी दूसरे जिलों के नवचयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दी गई है। अगले सप्ताह वो सभी यहां ज्वाइन करेंगे।

Also Read This

साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण आज भारत में दिखाई देगा | ब्लड मून 2025

चंद्रग्रहण 2025: भारत में साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण आज दिखाई दे रहा है। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। 2022 के बाद पहली बार इतना लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में देखने को मिल रहा है। यह ग्रहण रात 9:56 बजे शुरू हुआ और 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा। इसमें से लगभग 82 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहेगा। इस दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीध में आ जाएंगे। चांद पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका रंग लाल-नारंगी हो जाएगा, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। 27 जुलाई 2018 के बाद यह पहला मौका है जब देशभर में चंद्रग्रहण साफ दिखाई

Read More »

टीबी मुक्त भारत अभियान: दौराला ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर, 38 संभावित मरीज चिन्हित

मेरठ, दौराला। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए अर्थ रिवाइटल फाउंडेशन ने गांव अंदावली (ब्लॉक दौराला) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली और सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। 120 मरीजों की जांच, 38 संभावित टीबी मरीज पाए गए स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आकांक्षा, डॉ. निशा, डॉ. विकास और आशा कार्यकर्ता पुनीता व सीता की टीम ने जांच की। कुल 120 लोगों का परीक्षण हुआ, जिनमें से 38 मरीज संभावित रूप से टीबी से पीड़ित मिले। सभी संभावित मरीजों के बलगम सैंपल लेकर सीएचसी दौराला भेजे गए ताकि आगे की

Read More »

नाना ने ही नाती की जान ली, वजह चौंकाने वाली

पुणे के नाना पेठ इलाके में पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। 18 वर्षीय आयुष कोमकर की हत्या उसके नाना बंदू आंदेकर ने बदले की भावना से करवाई। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर 12 सितंबर तक हिरासत में भेजा है।

Read More »

नंगला मंदोड़ इंटर कॉलेज और मिनी स्टेडियम की उपेक्षा पर भड़के लोग, पैदल यात्रा की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा निर्मित भारतीय इंटर कॉलेज नंगला मंदोड़ और उसके सामने बने मिनी स्टेडियम की बदहाली को लेकर क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। रविवार को अंकित बालियान क्षेत्रवासियों के साथ यहां पहुंचे और गंभीर समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो नंगला मंदोड़ से कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। सर्विस रोड का अभाव: पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (सिखेड़ा से जानसठ मार्ग) पर अन्य स्थानों पर तो सर्विस रोड बनाई गई है, लेकिन इंटर कॉलेज और स्टेडियम के सामने यह सुविधा नहीं है। नाले का बंद होना: NHAI द्वारा बनाए गए सरकारी नाले को सड़क में मिला दिया गया, जिससे बरसात के

Read More »