मुजफ्फरनगर की 4 बेटियों सहित 15 युवाओं को मिली स्वास्थ्य विभाग में नौकरी

इन 15 युवाओं को तीन जिलों बागपत, मेरठ और सहारनपुर में तैनाती दी गई है, जिससे उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मुजफ्फरनगर के 15 युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में नई जिम्मेदारी मिली है। इनमें चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। इन सभी को जिला आवंटित कर दिया गया। इन 15 युवाओं को तीन जिलों बागपत, मेरठ और सहारनपुर में तैनाती दी गई है। इस परीक्षा में विभिन्न जनपदों से चयनित नौ कनिष्ठ लिपिकों को मुजफ्फरनगर जनपद में तैनाती दी गई है। जबकि मुजफ्फरनगर से चयनित 15 युवाओं को भी आसपास के जनपदों में तैनाती मिली है, जिससे उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा 2022 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर भर्ती निकाली थी। इसमें मुख्य परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग द्वारा परिणाम घोषित किये गये और इसके बाद इनका प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। अब इस परीक्षा में अपनी काबलियत के बल पर चयनित हुए 1112 अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों पर लंबे समय से प्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं को जिला आवंटित किया गया। चयन सूची जारी होते ही जिन परिवारों के बच्चों का नाम शामिल हुआ, उनके घरों में जश्न का माहौल बन गया। जिले की चार बेटियों ने इस परीक्षा को पास कर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर सफलता पाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर चयनित मुजफ्फरनगर के युवाओं में अमित कुमार, कु. शिवी, कु. वैशाली, पायल शर्मा, विदुषी त्यागी, विक्रान्त कुमार, सुमित कुमार, ललित कुमार, सौरभ धामा, विक्रान्त कुमार, विकुन्ज कुमार, अगम गर्ग, आवेश कुमार, शैलेन्द्र आत्रेय और शुभम पंवार शामिल हैं। इन सभी को जिला आवंटित कर तैनाती दे दी गई है। इनमें से अमित कुमार, कु. शिवी, कु. वैशाली, पायल शर्मा, विदुषी त्यागी, विक्रान्त कुमार को जनपद सहारनपुर, सुमित कुमार, ललित कुमार, सौरभ धामा, विक्रान्त कुमार, विकुन्ज कुमार को जनपद मेरठ और अगम गर्ग, आवेश कुमार, शैलेन्द्र आत्रेय और शुभम पंवार को जनपद बागपत में तैनाती मिली है। जिला आवंटन सूची जारी होने के बाद से ही इन चयनित युवाओं के परिवारों में दीवाली जैसा जश्न नजर आ रहा है।
इसके अलावा अन्य जनपदों से चयनित 9 युवाओं को मुजफ्फरनगर जिला आवंटित किया गया है, इनमें जनपद बिजनौर से शुभम सिंह, दीपा रानी, रवि कुमार, पारस ठाकरान और महाजन सिंह के नाम शामिल है। बागपत जनपद से चयनित विजय कुमार, विकास तोमर और प्रशान्त के अलावा जनपद सहारनपुर निवासी आदर्श सिंह मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें:  GOOD GOVERNANCE-जनता के सुख-दुख से जुड़ेगी पुरकाजी नगर पंचायत

15 चयनित युवाओं को शनिवार को मिलेगा दिवाली गिफ्ट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर चयनित जनपद मुजफ्फरनगर के मुजफ्फरनगर के 15 युवाओं को इस साल की आने वाली दिवाली हमेशा याद रहेगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा शनिवार को इनको ये यादगार दिवाली गिफ्ट देने जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की भर्ती के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायकों के पद पर मुजफ्फरनगर के 15 युवा चयनित हुए हैं, इनको आयोग द्वारा जिला आवंटित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  त्रिवेणी शुगर मिल के पावर प्लांट में लगी आग, दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होने जा रहा है। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे, वर्चअली सभी जिले इससे जुड़ेंगे और सभागार में डीएम उमेश मिश्रा द्वारा इन 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद ये इसी नियुक्ति पत्र के आधार पर अपने आवंटित जिले में नौकरी ज्वाइन कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ लिपिक के नौ पद रिक्त चल रहे थे, इन पदों पर भी दूसरे जिलों के नवचयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दी गई है। अगले सप्ताह वो सभी यहां ज्वाइन करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट, शातिरों पर नजर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »