Home » उत्तर-प्रदेश » बडसू प्रकरण में प्रशासन अलर्ट, अफसरों ने किसान को समझाया

बडसू प्रकरण में प्रशासन अलर्ट, अफसरों ने किसान को समझाया

मुजफ्फरनगर। भूमि विवाद को लेकर अफसरों पर समस्या का निस्तारण नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर परिवार सहित आत्मदाह की धमकी देने वाले किसान के प्रकरण में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। शनिवार को सीओ और एसडीएम खतौली ने पीड़ित के घर जाकर उससे तथा उसके परिजनों से वार्ता की और मामले की जानकारी लेने के साथ ही उसके कानूनी निदान का सुझाव भी दिया। अफसरों के समझाने के बावजूद भी किसान भूमि विवाद का निपटारा नहीं कराने पर धर्म परिवर्तन और आत्मदाह की चेतावनी पर अडिग रहा तो सीओ और एसडीएम ने वहीं पर डेरा जमाकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फोर्स उसके घर पर तैनात कर दी है। गांव के जिम्मेदार लोगों को भी इस मामले में उसको समझाने के लिए लगाया गया है।

बता दें कि गत दिवस शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा भूमि विवाद में शिकायत के बावजूद भी अफसरों के द्वारा समस्या का निस्तारण नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुए परिवार सहित धर्म परिवर्तन और आत्मदाह की चेतावनी दी गई। जानकारी करने पर पता चला कि यह वीडियो थानाक्षेत्र रतनपुरी के ग्राम बडसु निवासी ओमपाल पुत्र स्व. ताराचंद ने वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था। शनिवार को सवेरे ही सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव पुलस फोर्स के साथ गांव बडसू पहुंचे। यहां पर दोनों अफसरों ने पीड़ित ओमपाल और उसके परिजनों से वार्ता की।

एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव ने बताया कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि ओमपाल व उसके भतीजे नितिन पुत्र स्व. राजेन्द्र निवासीगण बडसु थाना रतनपुरी द्वारा वर्ष 2013-14 में अपनी 11 बीघा जमीन का बैनामा कराया गया था। ओमपाल व नितिन उस बैनामे को निरस्त करते हुए अपनी जमीन को वापस लेना चाहते हैं। सीओ बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह व एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव द्वारा मौके पर जाकर ओमपाल से वार्ता करते हुए उसे समझाने का प्रयास किया गया। साथ ही अपने वाद के निस्तारण हेतु न्यायालय में वाद दायर करने के लिए कहा गया है। एसडीएम अपूर्वा ने बताया कि प्रशासन के संज्ञान में ये प्रकरण आते ही इसका समाधान कराने का पूरा प्रयास किया गया है। बैनामा सिविल न्यायालय से ही निरस्त कराया जा सकता है। ओमपाल को समझाया गया है, लाख समझाने के बावजूद भी ओमपाल द्वारा बार बार आत्मदाह की चेतावनी देकर कानून व्यवस्था का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति समान्य है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »