Home » उत्तर-प्रदेश » जनता मोदी के साथ, फिर जीतेंगे विश्वासः कपिल देव

जनता मोदी के साथ, फिर जीतेंगे विश्वासः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। भाजपा के मिशन 2024 के अन्तर्गत गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रभारी बनाये जाने के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने गाजियाबाद पहुंचकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा कीत को मजबूती के साथ सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व के साथ है और हमें विश्वास है कि जनता अपना समर्थन देकर तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी। इस बार कीत भाजपा के लिए नया कीर्तिमान बनाने जा रही है। यूपी की सभी सीटों पर भगवा लहरायेगा।


मंगलवार को जनपद गाजियाबाद में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजन किया गया। इसमें कलस्टर प्रभारी के रूप में लोकसभा गाजियाबाद की आगामी चुनाव की कार्ययोजना के संदर्भ में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी उपस्थित रहकर लोकसभा गाजियाबाद के संयोजक, प्रभारी, जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा गाजियाबाद क्षेत्र की भौगोलिक, जातिगत और सामाजिक समीकरणों को लेकर चर्चा हुई और पार्टी कीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जाकर केन्द्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ लोगों के बीच जाकर करने और लोगों को जोड़ने की बात मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कही। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, विधायक अतुल गर्ग, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, अजय शर्मा लोकसभा संयोजक, विजय शुक्ला लोकसभा प्रभारी, संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष, सुनीता दयाल मेयर, संजीव गुप्ता समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »