Home » उत्तर-प्रदेश » हरेन्द्र क्यों लडे़गा चुनाव, जब सीट रालोद की है…टिकट पर और क्या-क्या बोले चुनाव प्रभारी!

हरेन्द्र क्यों लडे़गा चुनाव, जब सीट रालोद की है…टिकट पर और क्या-क्या बोले चुनाव प्रभारी!

मुजफ्फरनगर। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्षी खेमे में हलचल है। ऐसे में रालोद और सपा के बीच यूपी में सीटों को लेकर बंटवारे की चर्चाओं के ही बीच ही मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दावेदारी को लेकर एक बार फिर से रालोद ने तीखा प्रहार किया है। रालोद के पूर्व विधायक से जब इस सीट पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के दावे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने तपाक से इसको दरकिनार करते हुए कहा कि हरेन्द्र यहां क्यों लड़ेगा, जबकि यह सीट तो रालोद के खाते में आई है। यहां सिंबल रालोद ही देगा और अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ायेगा।

शहर के सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लोकसभा चुनाव प्रभारी ;हस्तिनापुर परिक्षेत्रद्ध और पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर रालोद के सिंबल हैंडपंप पर रालोद का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा। सपा नेता हरेंद्र मलिक के चुनाव लड़ने और उनके द्वारा की जा रही दावेदारी से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में सपा जाने, हरेन्द्र यहां क्यों चुनाव लड़ेगा, सीट तो रालोद को मिली है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी या चारु चैधरी भी चुनाव लड़ सकते हैं। यदि वह चुनाव नहीं लड़े तो रालोद का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर सीट ही नहीं सभी सीटों पर चारू चैधरी को लड़ाने की मांग जनता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। ऐसे में शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेगा। गठबंधन में मिली सभी सात सीटों पर रालोद मजबूती से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा। सभी बिरादरियों को साथ लेकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान और मजदूर त्रस्त हो चुके हैं। यूपी में सरकार ने केवल गन्ने का 20 रुपये मूल्य बढ़ाया है। बिहार में हुई राजनीतिक उठा-पाठक पर उन्होंने कहा कि पार्टी बदलना धर्म बदलने के समान है। नीतीश कुमार ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया। उन्होंने विश्वास घात किया है। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, धर्मवीर सिंह बालियान, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, अजीत राठी आदि कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »