Home » उत्तर-प्रदेश » हरेन्द्र क्यों लडे़गा चुनाव, जब सीट रालोद की है…टिकट पर और क्या-क्या बोले चुनाव प्रभारी!

हरेन्द्र क्यों लडे़गा चुनाव, जब सीट रालोद की है…टिकट पर और क्या-क्या बोले चुनाव प्रभारी!

मुजफ्फरनगर। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्षी खेमे में हलचल है। ऐसे में रालोद और सपा के बीच यूपी में सीटों को लेकर बंटवारे की चर्चाओं के ही बीच ही मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दावेदारी को लेकर एक बार फिर से रालोद ने तीखा प्रहार किया है। रालोद के पूर्व विधायक से जब इस सीट पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के दावे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने तपाक से इसको दरकिनार करते हुए कहा कि हरेन्द्र यहां क्यों लड़ेगा, जबकि यह सीट तो रालोद के खाते में आई है। यहां सिंबल रालोद ही देगा और अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ायेगा।

शहर के सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लोकसभा चुनाव प्रभारी ;हस्तिनापुर परिक्षेत्रद्ध और पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर रालोद के सिंबल हैंडपंप पर रालोद का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा। सपा नेता हरेंद्र मलिक के चुनाव लड़ने और उनके द्वारा की जा रही दावेदारी से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में सपा जाने, हरेन्द्र यहां क्यों चुनाव लड़ेगा, सीट तो रालोद को मिली है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी या चारु चैधरी भी चुनाव लड़ सकते हैं। यदि वह चुनाव नहीं लड़े तो रालोद का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर सीट ही नहीं सभी सीटों पर चारू चैधरी को लड़ाने की मांग जनता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। ऐसे में शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेगा। गठबंधन में मिली सभी सात सीटों पर रालोद मजबूती से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा। सभी बिरादरियों को साथ लेकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान और मजदूर त्रस्त हो चुके हैं। यूपी में सरकार ने केवल गन्ने का 20 रुपये मूल्य बढ़ाया है। बिहार में हुई राजनीतिक उठा-पाठक पर उन्होंने कहा कि पार्टी बदलना धर्म बदलने के समान है। नीतीश कुमार ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया। उन्होंने विश्वास घात किया है। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, धर्मवीर सिंह बालियान, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, अजीत राठी आदि कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  कृष्ण गोपाल ने व्यापार संगठन के युवा पदाधिकारियों को किया सम्मानित

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »