मुजफ्फरनगर में हवाला कांड-24.50 लाख रुपये के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में हवाला कारोबार से जुड़ा एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम हवाला के ज़रिये अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाई जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा लेकर क्षेत्र में आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया और तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में नकद रकम बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें:  एमआईटूसी कंपनी के साथ अब काम नहीं करेगी पालिका

पूछताछ जारी, आयकर विभाग को सूचना

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हवाला ट्रांजेक्शन का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि इस रकम के स्रोत और उपयोग के बारे में गहराई से जांच की जा सके। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 24 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कड़ियों को जोड़ने में लगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह पैसा कहां से आया था और किसको पहुंचाया जाना था। यदि मामला हवाला से जुड़ा पाया जाता है, तो इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आयकर चोरी की धाराओं में भी कार्यवाही की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  ज्योति हास्पिटल ने अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाई

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »