Home » Uttar Pradesh » शातिर ठग-पुलिस कर्मी बनकर महिला को डराया और ले उड़ा सोने के जेवर

शातिर ठग-पुलिस कर्मी बनकर महिला को डराया और ले उड़ा सोने के जेवर

मुजफ्फरनगर। शहर में ठगों का पूरा जाल है। आते जाते लोगों को डरा-धमकाकर ठग अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में ये ठग किसी भी रूप में मिल सकते हैं, जरूरत केवल सावधान रहने की है, क्योंकि दो शातिर ठगों ने पुलिस वाले बनकर एक महिला को डराकर अपने झांसे में लिया और उसके सोने के कुंडल तथा अंगूठी ठगने के बाद फरार हो गये। महिला ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनहेडी निवासी 55 वर्षीया कमलेश देवी पत्नी मेहर सिंह ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि गत शनिवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे वो जा रही थी, इसी बीच बामनहेडी रेलवे पुल के कोने के पास ही उसको दो लड़के खड़े हुए मिले। उन्होंने उसको अचानक ही रोक लिया। इनमें से एक युवक ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए बात शुरू की। इसने कमलेश को कहा कि सोने के कुंडल कानों में पहनकर कोई भी ऐसे खुले नहीं घूम सकता, ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इस युवक ने अपने दूसरे साथी से भी कहा कि तू भी गले में चैन पहनकर घूम रहा है, यह गलत है और तुझ पर भी जुर्माना लगेगा। इतना सुनकर युवक ने अपने गले से चैन निकालकर उसको सौंप दी और पुलिस कर्मी बताने वाले युवक ने चैने को लिफाफे में रखकर उसको लौटा दिया।

कमलेश ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसको भी जेवर उतारने के लिए कहा तो उसकी बातों के झांसे में आकर उसने अपने कानों के सोने के कुंडल और अंगूठी उतारकर युवक को दे दी। युवक ने एक कागज का लिफाफा उसको यह कहते हुए लौटा दिया कि इसमें जेवर रख दिये हैं और इसे छुपाकर अपने पास रख लो। युवक वहां से चले गये और कमलेश ने घर आने के बाद लिफाफा खोला तो उसमें पत्थर की बजरी थीं, जेवर गायब थे। कमलेश ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो वो थाने पहुंचे। एसएचओ उमेश रोरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। जल्द ही इन ठगों को पकड़ लिया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें:  अंतराष्ट्रीय ट्रेड शो में छाया मुजफ्फरनगर के गुड़ का स्वाद

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »