Home » Uttar Pradesh » कृष्णगोपाल बोले-सरकार को बदनाम कर रहे कुछ अफसर, जीएसटी अधिकारी पर कार्यवाही से व्यापारियों में खुशी

कृष्णगोपाल बोले-सरकार को बदनाम कर रहे कुछ अफसर, जीएसटी अधिकारी पर कार्यवाही से व्यापारियों में खुशी

मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की एक बैठक संगठन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के कुंदनपुरा स्थित प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई, जिसमें जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों और उद्यमियों को निशाना बनाकर किए जा रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई एवं हाल ही में जीएसटी विभाग के एक अधिकारी द्वारा नगर के उद्यमी से 50 लाख रिश्वत मांगने के प्रकरण में नगर के विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कराई गई दंडात्मक कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस कार्य के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल की प्रशंसा की गई।

संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को टारगेट बनाकर उनका शोषण करने का कार्य किया जा रहा है एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही स्वर्णिम उपलब्धियों वाली जनहितैषी सरकार को बदनाम कराने का कार्य किया जा रहा है। अगर जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों का इस तरह से शोषण का कार्य जल्द बंद न किया तो संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा इनके विरुद्ध सड़कों पर उतरने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में नगर के उद्यमी से रिश्वत मांगने का प्रकरण सामने आया था, जिसमें नगर के विधायक व स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए उस भ्रष्टाचारी अधिकारी पर दंडात्मक कार्यवाही कराई गई। हम संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की ओर से उनको बहुत बहुत साधुवाद प्रेषित करते है एवं व्यापारिक हितों की रक्षा करने हेतु उनका आभार प्रकट करते हैं। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक सरदार बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, सुनील तायल, शलभ गुप्ता, पवन वर्मा, विशाल जैन, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, सुरेंद्र मित्तल, अरुण प्रताप, विक्की चावला, राजकुमार कालरा, जनार्दन विश्वकर्मा, तरुण मित्तल, रवि शर्मा, विजय प्रताप, सचिन शर्मा, देव भारद्वाज, शिव कुमार सिंघल, रोहित शर्मा, आशीष तोमर, राजेश साहनी, सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने खाया जहर

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »