Home » उत्तर-प्रदेश » सावन के तीसरे सोमवार पर काशी में हंगामा: हर हर महादेव बोलने पर कांवड़िए शुभम यादव की पिटाई

सावन के तीसरे सोमवार पर काशी में हंगामा: हर हर महादेव बोलने पर कांवड़िए शुभम यादव की पिटाई

वाराणसी | आज सावन का तीसरा सोमवार है और देशभर के शिवभक्त विशेष पूजा-अर्चना में लीन हैं। काशी नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है, लेकिन इसी बीच दोपहर बाद एक गंभीर घटना सामने आई जिसने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।

राजातालाब थाना क्षेत्र स्थित पंचकोसी रोड पर एक सिनेमा हॉल के पास स्थित मस्जिद के सामने कुछ लोगों ने शुभम यादव नामक कांवड़िए को लात-घूंसों से जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि शुभम अपने साथियों संग ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारे लगाते हुए गुजर रहा था, जिस पर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई।

हमले के बाद शुभम की हालत बिगड़ गई और साथियों ने उसे तत्काल ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही यह खबर अन्य कांवड़ियों तक पहुंची, राजातालाब इलाके में हंगामा शुरू हो गया। नाराज कांवड़ियों ने जमकर नारेबाज़ी की और पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

राजातालाब थाना प्रभारी (SO) व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । कांवड़िए पलटू यादव ने बताया कि  मस्जिद के सामने  बोल बम और हर-हर महादेव बोलने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद हमला कर दिया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »