Home » उत्तर-प्रदेश » पीलीभीत की आदमखोर बाघिन आखिरकार पकड़ में आई, 5 लोगों की ले चुकी थी जान

पीलीभीत की आदमखोर बाघिन आखिरकार पकड़ में आई, 5 लोगों की ले चुकी थी जान

पीलीभीत — जिले में पिछले दो महीनों से आतंक का पर्याय बनी आदमखोर बाघिन को आखिरकार गुरुवार शाम पकड़ लिया गया। यह वही बाघिन है, जिसने 14 मई से 17 जुलाई के बीच पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और उनके शवों को खा गई थी।

बाघिन ने सबसे हालिया हमला 14 और 17 जुलाई को किया था, जिसमें दो किसानों की जान चली गई थी। इससे पहले, 14 मई से 9 जून के बीच तीन और लोगों पर हमला कर उन्हें भी मार डाला था। लगातार हो रहे हमलों से इलाके में दहशत फैल गई थी, खासकर आसपास के 10 गांवों में डर का माहौल था।

स्थानीय ग्रामीणों की लगातार मांग और बढ़ते जनदबाव को देखते हुए वन विभाग ने गुरुवार को “ऑपरेशन थर्ड आई” नाम से एक विशेष अभियान चलाया। इसमें कुल 20 टीमें बनाई गईं, जिनमें 80 से ज्यादा वनकर्मी शामिल थे।

अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई, जब एक किलोमीटर के दायरे को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बाघिन की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 4 ड्रोन कैमरों की मदद ली गई।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »