Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-सपा और बसपा ने दलितों के हक में उठाई आवाज

MUZAFFARNAGAR-सपा और बसपा ने दलितों के हक में उठाई आवाज

मुजफ्फरनगर। एससी और एसटी वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण व्यवस्था में कोटा में कोटा देने के साथ ही दलितों की क्रीमीलेयर तय करते हुए उनको आरक्षण के लाभ से बाहर करने के लिए आये फैसले के विरोध में भारत बंद का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना पूरा पूरा समर्थन देते हुए शहर में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और यहां से हाथों में पार्टी का झंड़ा तथा तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि सपा आरक्षण में आर्थिक स्तर से वर्गीकरण व्यवस्था को लागू करने के विरोध में है। मौजूदा आरक्षण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की निंदा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार संविधान और उससे मिले अधिकारों से छेड़छाड़ कर रही है। यह भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की मंशा के खिलाफ है। यदि यह खिलवाड़ बंद नहीं किया गया तो आम जनमानस ऐसे फैसलों के विरोध में सड़क पर होगा। इस दौरान मुख्य रूप से सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, साजिद हसन, शमशेर मलिक, विनीत त्यागी, गौरव जैन, वसीम राना, पवन पाल, सतवीर त्यागी, उमेश चन्द शर्मा, आस मौहम्मद, सलीम अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी भारत बंद के समर्थन और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में झंडे और बैनर लेकर सड़कों पर नजर आये। महावीर चौक स्थित कार्यालय से जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए महावीर चौक, प्रकाश चौक और कचहरी गेट पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर पहुंचे। यहां प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत यह जुलूस कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर गया और यहां नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने कहा कि शीर्ष अदालत का निर्णय स्वीकार्य नहीं है। यह एससी और एसटी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। इसको सरकार निष्प्रभावी कराने का काम करें। दलित वर्ग के हितों से कोई भी असंवैधानिक निर्णय पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। बसपा पूरी तरह से समाज के हितों की सुरक्षा के लिए संघर्ष को तैयार है। इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि के अलावा जिला प्रभारी सतप्रकाश, पुष्पांकर पाल, जीत सिंह बौ(, सुशील शर्मा, प्रशांत गौतम, श्रीपाल पाल, कुलदीप प्रधान, जगपाल सैनी, आजाद मावी, उदयवीर सिंह, सुनील कुमार, टिंकू तिसंग, गुडिया सैनी, बबली मैनवाल, रविन्द्र गौतम, इरशाद त्यागी, बिमला देवी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »