Home » देवबंद » देवबंद में कुदुसिया ट्रस्ट ने शिव भक्तों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

देवबंद में कुदुसिया ट्रस्ट ने शिव भक्तों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

देवबंद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा व कुदुसिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नगर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं सभासद मनोज सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में युनानी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. वाजिद अली द्वारा लगभग 120 शिवभक्तों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में आम जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का भी प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में कारी अमीर उस्मानी, जोगिंदर जाटव, आलोक खटीक, अजय गर्ग, अब्दुल कादिर, गॉड शहजाद अली, नावेद कुरैशी, इफ्तेखार मलिक, परवेज अब्बासी, वसीम अल्वी, मुकीम अब्बासी सहित भाजपा व ट्रस्ट के कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी ने सभी आगंतुकों, चिकित्सकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा जनसेवा के ऐसे कार्यों को भविष्य में भी निरंतर करता रहेगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं और आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची सेवा है

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »