Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-शहर को 150 लाख की 10 नई सड़कों की सौगात

MUZAFFARNAGAR-शहर को 150 लाख की 10 नई सड़कों की सौगात

मुजफ्फरनगर। नगरवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार को नगर के पाँच विभिन्न वार्डों में 150 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 10 सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान वार्डों में पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष का नागरिकों ने फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी तथा विकास को नई दिशा मिलेगी। यह विकास कार्य नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

नगरपालिका के निर्माण विभाग के द्वारा राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब 150 लाख रुपये की धनराशि से पांच वार्डों के अन्तर्गत मौहल्ला खालापार, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, आनन्दपुरी कच्ची सड़क और गांधी कालोनी क्षेत्र में दस नवनिर्मित सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। इनमें वार्ड 3 में 30 लाख रुपये की लागत से दो सड़क, वार्ड 11 में 40 लाख की लागत से तीन सड़क, वार्ड 16 में 20 लाख की लागत से एक सड़क, वार्ड 37 में 30 लाख की लागत से दो सड़क और वार्ड 39 में 30 लाख की लागत से दो सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये हैं।

नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर के चहुँमुखी विकास और नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नगर के पाँच वार्डों में निर्मित इन सीसी सड़कों से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जलभराव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। हमारा संकल्प है कि मुजफ्फरनगर को एक स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त नगर बनाया जाए। कहा कि यह नवनिर्मित सड़कें सिर्फ कंक्रीट की परत नहीं, बल्कि विकास की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। आने वाले समय में हर वार्ड को समान रूप से विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। हमारी प्राथमिकता पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य है। जो कार्य वर्षों से लंबित थे, उन्हें अब गति दी जा रही है।

यह सड़कें न सिर्फ यातायात को सुगम बनाएंगी, बल्कि विकास कार्यों में नागरिकों का विश्वास पालिका प्रशासन के प्रति भी बढ़ाएंगी। मैं नगरवासियों से अपील करती हूँ कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें, पालिका की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को अपनी संपत्ति मानकार उनकी रक्षा करें और सफाई एवं व्यवस्था बनाए रखने में सकारात्मक सोच के साथ भागीदार बनें। जनसहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सड़कों के लोकार्पण के दौरान मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद किशोर, प्रवीण खेड़ा, भाजपा कार्यकर्ता राधे वर्मा, दुलारी मित्तल, मनी पटपटिया, सभासद अनीता हसीब राणा, शहजाद चीकू, अमित पटपटिया, प्रशांत बालियान, रविकांत शर्मा उर्फ काका, प्रियांक गुप्ता, जेई निर्माण कपिल कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

Also Read This

नाबालिग लड़की लापताः परिजनों और भीम आर्मी ने किया शहर कोतवाली का घेराव

दूसरे सम्प्रदाय के युवक पर भगा ले जाने का आरोप, बरामदगी की मांग पर कोतवाली में धरना और हंगामा, सीओ सिटी ने कोतवाली पहुंचकर परिजनों को समझाया, कहा-मुकदमा हो चुका दर्ज, टीम तलाश में जुटी मुजफ्फरनगर। शहर से सटे मिमलाना गांव निवासी एक चिकित्सक की 14 वर्षीय नाबालिग पोती के अचानक लापता होने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को गांव का ही दूसरे सम्प्रदाय का एक युवक अपने परिजनों के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को परिजनों, ग्रामीणों के साथ भीमत आर्मी के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने शहर कोतवाली

Read More »

एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Read More »

इंडिगो फ्लाइट संकट पर भड़के राकेश टिकैत, कहा-यह मोदी सरकार की निजीकरण नीति की देन

एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा-क्या इंडिगो को बेचने की तैयारी रहे मोदी?

Read More »