मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें पूरा परिवार ही खत्म हो गया है। कार और ट्रक की भीषण टक्कर में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है, जिसमें पति पत्नी और उनका मासूम बेटा शामिल है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये गये हैं। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम हैं, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
छपार क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार देर रात कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें गुड़गांव निवासी कार सवार दंपति समेत एक बच्चे की मौत हो गई। कई घायल हो गए। गुड़गांव के गांव राठीवास निवासी 30 वर्षीय अभिषेक पुत्र विजय अपनी पत्नी पूजा और चार वर्षीय पुत्र ईशान के साथ गांव के ही अपने दोस्त सुमित पुत्र चेतराम उसकी पत्नी कविता व छह वर्षीय पुत्री के साथ वैगनआर से सोमवार देर रात हरिद्वार घूमने जा रहे थे। कार को सुमित चला रहा था। गांव छपार में जयभगवान पुर कट के पास कार आगे चल रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सभी कार सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने अभिषेक, उसके पुत्र ईशान को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी पूजा को मेरठ रेफर कर दिया गया था। मंगलवार सुबह मेरठ के निजी अस्पताल में पूजा की भी मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।






