Home » उत्तर-प्रदेश » हापुड़: स्विमिंग से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार बच्चों समेत सभी की दर्दनाक मौत

हापुड़: स्विमिंग से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार बच्चों समेत सभी की दर्दनाक मौत

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में  बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा थाना हाफिजपुर क्षेत्र में उस समय हुआ जब सभी लोग स्वीमिंग पुल से स्नान करके लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान दानिश (उम्र 36), महिरा (उम्र 6 वर्ष), समायरा (उम्र 5 वर्ष, पुत्री दानिश), समर (उम्र 8 वर्ष), और माहिम (उम्र 8 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही बाइक से गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर गए थे और वहां स्थित बाग के स्वीमिंग पुल में नहाने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे वापस लौट रहे थे।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब अज्ञात कैंटर और उसके चालक की तलाश कर रही है। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »