Home » उत्तर-प्रदेश » बारिश थमी, लेकिन मुसीबत से घिरा गरीब फरजाना का परिवार

बारिश थमी, लेकिन मुसीबत से घिरा गरीब फरजाना का परिवार

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण स्थित तालाब ओवरफ्लो हो गया, जिससे तालाब का गंदा पानी आसपास के गरीब ग्रामीणों के घरों में घुस गया। इस जलभराव ने स्थानीय निवासियों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

गांव की एक निवासी फरजाना का कहना है कि उनके घर के चारों ओर कई फीट पानी भरा हुआ है, जिससे उनका मकान एक टापू की तरह नजर आ रहा है। पानी के चलते न तो मकान से बाहर निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता बचा है और न ही कोई सहायता अब तक उन्हें मिली है। मकान की एक दीवार गिर चुकी है और बाकी मकान के गिरने का भी खतरा बना हुआ है।

फरजाना अपने पति और बच्चों के साथ इसी डूबे हुए मकान में रहने को मजबूर है। उन्होंने ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब फरजाना और अन्य प्रभावित ग्रामीण सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जाएं और जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »